Sunny leone, Poonam Pandey: कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल हमेशा बॉलीवुड में नेपेटिज्म को लेकर आवाज उठाती दिखी हैं। ऐसे में कई बार बॉलीवुड के कई नामी स्टार्स को कंगना की बहन अपने निशाने पर ले चुकी हैं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, अनन्या पांडे जैसे स्टार्स को लेकर रंगोली अकसर कुछ न कुछ कहती नजर आती हैं। इस बार एक फिल्म क्रिटिक को लेकर रंगोली ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से कुछ स्क्रीन शॉट पेश किए हैं। इन स्क्रीन शॉट्स में अश्लील और भद्दे कमेंट नजर आ रहे हैं जो कि पूनम पांडे और सनी लियोनी के लिए हैं।
ऐसे में स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए कंगना की बहन लिखती हैं- ‘ऐसे लोग खुद को क्रिटिक कहते हैं। एक फिल्म पर न जाने कितने आर्टिस्ट खून पसीना एक करते हैं। लेकिन ये ऐसे गंवारों को कौन हक देता है उनकी फिल्मों को नीचा दिखाने का? आपको पसंद नहीं आई ठीक है। आप क्यों इनके पीछे पड़े हो, कुछ पैसों के लिए।’ देखें रंगोली द्वारा शेयर किए गए स्क्रीन शॉट।

बता दें, रंगोली ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं वह साल 2012, 27 मार्च के हैं। ट्वीट्स में तारीख दिखाई दे रही है। ऐसे में फिल्म क्रिटिक सुमित भी कंगना की बहन के इन स्क्रीन शॉट्स के रिप्लाई करते दिखे। उन्होंने लिखा- तुम इन सब में मुझे क्यों घुसा रही हो। तुमने मुझे पे किया है पिछले सालों में कंगना को सपोर्ट करने के लिए। ये फेक स्क्रीन शॉट्स दिखा कर तुम प्रूव कर रही हो कि ‘जजमेंटल है क्या’ तुम्हारी बायोपिक है। मुझे अब लगता है कि ऋतिक सही थे, तुम्हारे और तुम्हारी बहन के बारे में। गेट वेल सून।’

बता दें, इससे पहले कंगना रनौत और एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट का आपस में झगड़ा भी हो गया था। कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या की रिलीज से पहले एक प्रमोशन इवेंट के दौरान कंगना और पत्रकार आपस में भिड़ गए थे। इसके बाद मामला काफी खराब हो गया और जर्नलिस्ट गिल्ड ने कंगना की फिल्मों के प्रमोशन को बैन करदिया था। हालांकि कंगना ने अपनी फिल्में का दिल्ली में खूब प्रचार किया।

फिल्म जजमेंटल है क्या दर्शकों ने काफी पसंद की। फिल्म में कंगना और राजकुमार राव की काफी तारीफें हुईं।

