कपिल शर्मा का शो The Kapil Sharma Show फिलहाल बंद हो रहा है। कुछ महीनों बाद ये शो अपने नए सीजन के साथ वापस लौटेगा। इन दिनों तेजी से शो के अलग-अलग एपिसोड के लिए शूटिंग चल रही है। दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाली हैं। उनके साथ शो में रीना रॉय भी शिरकत करने वाली हैं। शो के इस एपिसोड का प्रोमो आ चुका है और मौसमी चटर्जी हाजिर जवाबी से कपिल का मुंह बंद करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने नए एक्टर्स पर भी निशाना साधा है।

नए हीरो को लेकर कही ये बात

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में मौसमी कह रही हैं,”पहले के हीरो को आपको बोलना नहीं पड़ता था कि ये हीरो है। दिखता था कि हीरो है। अभी तो बाजू में हो और पूछो हीरो कौन है, तो दूसरा बोलेगा,’चुप, बाजू में ही तो है।'” मौसमी की इस बात को सुनकर ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

मौसमी ने की कपिल शर्मा की खिंचाई

कपिल शर्मा ने मौसमी चटर्जी की फिल्मों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस ने एक के बाद एक हिट दी हैं। इसपर उन्होंने कपिल की फिल्मों का जिक्र करते हुए उनकी खूब खिंचाई की। केवल शो के होस्ट ही नहीं, मौसमी ने कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक को भी खूब परेशान किया। उनके एक्ट के बीच मौसमी ने उनकी खिंचाई की।

मौसमी चटर्जी और रीना रॉय के अलावा, इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ में सईद क़ादरी, फ़ैज़ अनवर, एएम तुराज़, मेशर अफरीदी, अज़हर इकबाल और शब्बीर अहमद जैसे गीतकार और लेखक भी शिरकत करने वाले हैं।

कपिल शर्मा इन दिनों शो के अलावा व्लॉगिंग भी कर रहे हैं। उन्होंने अपने एक व्लॉग में बताया था कि वह कई सारे एपिसोड बैक टू बैक शूट कर रहे हैं। उन्होंने फैंस को अपना टाइट शेड्यूल बताया। उन्होंने ये भी दिखाया कि कैसे वह और उनके दर्शक शूट के लिए मेहमानों का इंतजार करते हैं और कितने घंटों की मेहनत के बाद एक एपिसोड बनकर तैयार होता है।