दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंती मुखर्जी ने अपनी पहली बेटी पायल को साल 2019 में खो दिया। पायल की 45 साल की उम्र में डायबिटीज से लंबी लड़ाई के बाद मृत्यु हो गई और वह अपनी मौत से पहले दो साल तक कोमा में रही। पायल की शादी बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में मौसमी ने अपनी बेटी की यादों को साझा किया और बताया कि उनका परिवार अभी भी इस नुकसान से उबर नहीं पाया है।
मौसमी ने अपने पूर्व दामाद डिकी सिन्हा के साथ अपने मतभेदों के बारे में भी बात की। इंडिया टुडे की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, दोनों परिवारों में एक बिजनेस को लेकर विवाद के बाद मनमुटाव हो गया था। 2018 में मौसमी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें पायल की अभिभावक बनने का अनुरोध किया। उन्होंने डिकी और पायल के ससुराल वालों पर उनकी चिकित्सा जरूरतों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। मौसमी ने यह भी आरोप लगाया कि पायल के ससुराल वालों ने उनके मेडिकल बिल चुकाने से इनकार कर दिया और बीमारी के दौरान उन्हें अपनी बेटी से मिलने से रोक दिया।
नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में मौसमी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे पति पायल की मौत से पूरी तरह उबर पाए हैं। मैं भी इससे नहीं उबर पाई हूं। ये खालीपन हमारी जिंदगी में हमेशा रहेगा।” मौसमी ने अपनी बीमार बेटी से मिलने के लिए कोर्ट जाने के अनुभव को “टॉर्चर” बताया और कहा कि इसने उनकी छोटी बेटी मेघा चटर्जी और उनके पति को भी प्रभावित किया, जिन्हें कथित रूप से पायल के ससुराल वालों ने ‘अपमानित’ किया।
मौसमी ने कहा, “हम इस दुख से उबर नहीं सकते। जब कोई बच्चा मरता है, कोई इससे उबर नहीं सकता। पायल मेघा के लिए मां जैसी थी क्योंकि उनके बीच आठ साल का फर्क था।” पायल के निधन के बाद जयंती की भावनात्मक स्थिति के बारे में बात करते हुए मौसमी ने कहा, “कई बार वो रात में उठकर पायल का नाम लेकर रोते थे। इन बातों को शब्दों में नहीं समझा सकते।”
मौसमी ने कहा कि वो अपने परिवार के लिए मजबूत बनी रही। मौसमी ने कहा, “मैं उन्हें (पति को) कहती हूं, ‘ये हो चुका है; अब आप कुछ नहीं कर सकते।’ मैं उन्हें इसे भूल जाने के लिए कहती हूं।”
जहां मौसमी ने पायल के ससुराल और पति पर लापरवाही का आरोप लगाया, वहीं डिकी ने पहले वरिष्ठ अभिनेत्री पर पायल के अंतिम संस्कार में शामिल न होने या शवगृह में न जाने का आरोप लगाया था। एक पुराने इंटरव्यू में स्पॉटबॉय से बात करते हुए डिकी ने कहा था, “मौसमी ने पायल के मरने के बाद उसका चेहरा तक नहीं देखा। वो अंतिम संस्कार में नहीं थी; वो शवगृह में भी नहीं आई।”
हालांकि, अपनी ताजा बातचीत में मौसमी ने इसका खंडन किया और कहा कि वह पायल की मौत के बाद मॉर्ग में गई थीं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पायल का शव मॉर्ग में इसलिए रखा गया क्योंकि अस्पताल के बिल नहीं चुकाए गए थे।
मौसमी ने कहा, “मैं अस्पताल गई जब वो नहीं रही। उसे मॉर्ग में रखा गया क्योंकि अस्पताल का बिल चुकाया नहीं गया था। मैंने वो सब बर्दाश्त किया।” मौसमी ने ये भी कहा, “इन चीजों से आप सीखते हो कि दुनिया में कितने तरह के लोग होते हैं।”