बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के अलावा बेबाक बोलने की वजह से भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने बहुत कम उम्र में शादी की थी और जब वो मां बनीं, उस वक्त नाबालिग थीं। हालांकि फिर एक ऐसा वक्त आया कि उन्हें अपनी ही बेटी की मौत की मन्नत भगवान से मांगनी पड़ी।
मौसमी चटर्जी ने सिर्फ 10 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। मौसमी ने साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म बालिका वधू से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो बाल कलाकार थीं। पहली ही फिल्म से उन्हें पहचान मिली और महज 15 साल की उम्र में मौसमी चटर्जी ने जयंत मुखर्जी से शादी कर ली। शादी के दो साल बाद महज 17 साल की उम्र में मौसमी चटर्जी बेटी की मां बन गईं और उस बेटी का नाम रखा गया पायल।
लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में मौसमी ने बताया कि उनकी बेटी साल 2017 में कोमा में चली गई थी। वो बीच-बीच में कोमा से बाहर आती रही, लेकिन हमें उससे मिलने की इजाजत भी नहीं थी। उसे डायबिटीज था। मौसमी ने बताया कि हम पुलिस और कोर्ट के जरिए उससे मिलने जाते थे। पायल बहुत दर्द में रहती थी और इस दुनिया से जाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मुझे भी भगवान से दुआ करनी पड़ी कि इसे दूर ले जाओ। मैं उसे दर्द में नहीं देख पा रही थी। पायल कहती थी कि हमें एक दिन जाना ही है शरीर छोड़कर, तो इतना दर्द क्यों सहना। अगर आपको मेरी आत्मा से प्यार है, तो आप मुझे जाने दें।
8 साल बाद मौसमी चटर्जी दोबारा मां बनीं और फिर एक बेटी को जन्म दिया। बड़ी बेटी पायल की शादी हुई, तो दामाद डिकी खन्ना के साथ मौसमी के अनबन की खबरें भी मीडिया में आईं। पायल के पति और बिजनेसमैन डिकी खन्ना ने मौसमी पर आरोप लगाए थे कि ना वो बेटी से मिलने आईं और ना ही कभी हालचाल लिया। मगर मौसमी ने इन खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि वो बेटी के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुईं और उससे मिलने भी जाती थीं।
मौसमी ने बताया कि उनकी बेटी 2 साल से कोमा में थी और इस दौरान दामाद उन्हें बेटी से मिलने नहीं देते थे। इतना ही नहीं, मौसमी ने ये भी बताया कि पायल के पति ने अस्पताल का बिल नहीं चुकाया था, जिसकी वजह से उनकी बेटी को मुर्दाघर में रखा गया।
नयनदीप रक्षित को दिया हालिया इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने बताया कि उन्हें अपनी ही बेटी से मिलने के लिए कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने कोर्ट में बताया कि उनकी बेटी का इलाज ठीक से नहीं कराया गया, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बहुत बिगड़ गई थी। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पति आज तक बेटी की मौत से नहीं उबर पाए हैं। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।