Moushumi Chatterjee Birthday: दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े-बड़े सितारों के साथ शानदार फिल्मों में काम किया। मौसमी ने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार के साथ ‘रोटी कपड़ा और मकान’, अमिताभ बच्चन के साथ ‘मंजिल’, विनोद मेहरा और राजेश खन्ना के साथ ‘अनुराग’, संजीव कुमार के साथ ‘अंगूर’ समेत ‘अनारी’, ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’, ‘प्यासा सावन’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

इन मूवीज में एक्ट्रेस का अभिनय देखने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए। हालांकि, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में शादी कर ली थी और 17 साल की उम्र में वह मां भी बन गई थीं। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अभिनय करना नहीं छोड़ा और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं। आज 26 अप्रैल को मौसमी चटर्जी अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में चलिए हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प चीजों के बारे में बताते हैं।

Bollywood News LIVE Updates: सूरत कोर्ट ने अनुराग कश्यप को भेजा समन, पहलगाम हमले पर रजनीकांत ने जाहिर किया गुस्सा

10वीं क्लास में हो गई थी मौसमी की शादी

 मौसमी चटर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ था। उनके दादा ब्रिटिश शासन में जज थे और उनके पिता आर्मी में थे। वहीं, उनकी मां एक हाउसवाइफ थीं। एक बार लहरें रेट्रो से बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि हमारे घर में कोई भी महिला काम नहीं करती थी, लेकिन अगर किसी को करना था तो वह टीचर के प्रोफेशन में या किसी नॉबेल प्रोफेशन में काम कर सकते थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वह 10वीं क्लास में थी, तब उन्होंने शादी कर ली थी और 17 साल की उम्र में मां बन गई थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने सिंगर हेमंत कुमार के बेटे जयंत से शादी की।

मौसमी चटर्जी को कैसे मिली पहली फिल्म

एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में बताया कि एक्ट्रेस बनना उनकी किस्मत में था। एक्ट्रेस ने कहा, “हम अपने पिता के यहां रहते थे, जहां एक लाइन में तीन-चार स्टूडियो थे और मैं फिल्म लवर थी। मुझे खासकर हिंदी फिल्में देखना पसंद था। उस समय मैंने आशा पारेख की फिल्म ‘जिद्दी’ देखी थी, जो मुझे काफी पसंद आई। फिर मैंने उसे 5 बार देखा और इसके बाद मैं घर आई और शीशे के सामने खड़े होकर एक्ट करने लगी। मुझे अभी भी याद है उस समय मुझे  फैशन की चीजें काफी पसंद आती थीं जैसे चश्मा पहनना, स्कॉफ पहनना। मैं कभी-कभी शूटिंग देखने भी जाती थी। वहीं, मुझे डायरेक्टर ने देखा था।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “उनकी वाइफ उस समय काफी बड़ी हीरोइन थीं। उन्होंने ही मेरे पिता को मनाया था। पिता ने कहा कि मैं कोई जिम्मेदारी नहीं लूंगा, क्योंकि यह बहुत शरारती है। उस समय मेरी उम्र 10 साल से ज्यादा थी और जब फिल्म ‘बालिका वधु’ की शूटिंग पूरी हुई, तो मेरी उम्र 12 साल थी। इस मूवी के बाद मैं फिल्मफेयर के लिए बॉम्बे गई, जहां मैं पहली बार सभी स्टार्स से मिली थी।”

‘अनुराग’ से किया डेब्यू

शादी के बाद भी एक्ट्रेस ने काम करना बंद नहीं किया। मौसमी ने साल 1972 में आई ‘अनुराग’ फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस मूवी में उनके साथ विनोद मेहरा, राजेश खन्ना, नूतन और अशोक कुमार समेत कई स्टार्स दिखाई दिए। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

5 रुपए के सिक्कों ने बचा ली थी सैनिक की जान, इंडियन आर्मी के जवान ने केबीसी में सुनाई दिल दहला देने वाली घटना