Mouni Roy Trolled: ‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। ‘गोल्ड’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस अवतार को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 4 मई को मौनी रॉय सलमान की फिल्म भारत के प्रीमियर का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान लोगों का ध्यान मौनी के लुक नहीं बल्कि किसी अन्य चीज ने खींचा। देखते ही देखते लोग मौनी को सर्जरी कराने पर ट्रोल करने लगे। मौनी रॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स का दावा है कि नागिन एक्ट्रेस ने सर्जरी करवाई है। जिसके बाद लोग उनकी तुलना राखी सावंत और माइकल जैक्सन ( जो पहले सर्जरी करवा चुके हैं) से करने लगे। एक यूजर ने लिखा- तुम क्यों राखी सावंत बन रही हो।

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- इसके चेहरे पर क्या हुआ है, इतने मोटे होंठ इस पर फिट नहीं बैठते। यह सिंपल लुक में ही अच्छी लगती है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मौनी रॉय को होंठों की सर्जरी कराने पर ट्रोल किया जा रहा है। इसके पहले भी ट्रोल किये जाने पर मौनी ने ट्रोल्स को जवाब में कहा था, ”तुम कहां हो? वो कौन लोग हैं जो वहां पर थे और उन्होंने देखा था।”

करियर की बात करें तो मौनी रॉय ने बीते साल ही अक्षय कुमार की फिल्म से डेब्यू किया है। इसके बाद उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ में लीड भूमिका अदा की थी। मौनी की अपकमिंग फिल्म ‘चाइना’ है। इस फिल्म में वह राजकुमार राव और बोमन ईरानी संग नजर आएंगी। फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)