Mouni Roy: मौनी रॉय की अदाओं का हर कोई दीवाना है। शो ‘नागिन’ से मौनी ने अपने फैंस के बीच खास जगह बनाई। मौनी रॉय एक फिटनेस फ्रीक हैं। लेकिन हमेशा परफेक्ट और फिट दिखने वालीं मौनी कभी भी खाने से परहेज नहीं करतीं। वह कई बार अपने इंटरव्यूज में भी इस बात को कह चुकी हैं कि खाना उनकी कमजोरी है। ऐसे में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में मौनी खूब सारा जंकफूड खाती नजर आईं। मौनी रॉय को जंक फूट खाता देख उनके फैंस ने उन्हें कहना शुरू कर दिया- ‘फिटनेस पर ध्यान देती हो, और ये सब खाती हो।’ तो कोई कहता – ‘अरे बाबा, इतना खाती हो जाता कहां है?’
मौनी के मील को देख कर सभी फैंस काफी हैरान नजर आए, क्योंकि मौनी हैं ही ऐसीं कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वह इतना खाती हों। मौनी रॉय अपने फैंस को भी सलाह देती हैं कि वह जो खाना खाना चाहें खाएं कभी भी परहेज या अपना दिल न मारें लेकिन बराबर अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दें। योगा करें और अन्य एक्सरसाइज करें या डांस करें। देखें मौनी की तस्वीरें जिसमें वह जंक फूड खाती दिख रही हैं:-
मौनी वैसे अपनी डाइट को लेकर काफी सजग हैं। लेकिन जब उनका मन करता है तो वह पिज्जा और बर्गर खाने से भी परहेज नहीं करतीं।
मौनी रॉय की तस्वीरों पर कमेंट करने वाले कभी उनपर चुटकी लेते दिखे तो कभी उनका मजाक उड़ाते दिखे।
मौनी स्पेकिडीज खाते हुए। मौनी को डांस करना पसंद है। ऐसे में वह अपना फैट डांस करके भी घटा लेती हैं।
मौनी रॉय टीवी में पहली बार शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नजर आई थीं। तब मौनी काफी सिंपल दिखाई देती थीं। उनका ये मेकओवर देख कर सब लोग ये यकीन नहीं कर पाते कि मौनी कुछ अलग दिखती थीं।
मौनी रॉय को खास पहचान तब मिली जब उनकी जिंदगी में शो ‘नागिन’ ने दस्तक दी। एकता कपूर ने उन्हें ये बड़ा ब्रेक दिया।
इसके बाद मौनी रॉय की जिंदगी ही बदल दी। नागिन के सीजन 2 में भी दर्शकों ने मौनी को खूब पसंद किया । इसके बाद तीसरे सीजन में मौनी ने आने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ऑफर हुई थी। इस बीच एकता कपूर ने उन्हें फुल सपोर्ट किया और नागिन शो छोड़ने की इजाजत दे दी। हालांकि इस बार नागिन 3 में मौनी अंत में नजर आई थीं और शो की एंडिंग हिट साबित हुई थी।