छोटे परदे का मशहूर धारावाहिक नागिन ने मौनी रॉय को वह मुकाम दिया जिसे हर कोई पाना चाहता है। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से फिल्मों में डेब्यू करने वाली मौनी आज ना सिर्फ टेलीविजन की दुनिया में बड़ी शख्सियत बन चुकी हैं बल्कि अब फिल्म इंडस्ट्री में भी एक खास पहचना बनाने में सफल रहीं। पिछले साल ही मौनी मुंबई में एक शानदार घर की मालकिन भी बन चुकी हैं। मौनी की लोकप्रियता के साथ ही उनकी कमाई में भी काफी इजाफा हुआ है।

नागिन एक्ट्रेस की कुल संपत्ति की बात करे तो उनके पास 1 मिलियन यूएस डॉलर की कुल संपत्ति है। यानी 7 करोड़ से भी अधिक। हाल ही में आईडब्ल्यूएम बज़ ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके अनुसार मौनी प्रति एपिसोड लगभग 30- 40 लाख रुपए लेती हैं। साल 2006 से टीवी की दुनिया में सक्रिय मौनी ये सब अपनी हुनर के एवज में चार्ज करती हैं। मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली मौनी को विरासत में ही अभिनय कौशल मिला है। बता दें मौनी के दादा जी थिएटर आर्टिस्ट थे, जिनका नाम शेखर चंद्रा रॉय था। अभिनय का गुण उन्होंने अपने दादाजी से लिया है। मौनी बचपन से ही आर्ट के तरफ ज्यादा आकर्षित थी। उन्हें स्केचिंग, पेंटिंग और डांस का शौक था, वे एक प्रशिक्षित कत्थक डांसर हैं।

मौनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह छोटे परदे से फिल्मों की तरफ बढ़ीं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी, देवो के देव…महादेव, नागिन और कई छोटे मोटे धारावाहिकों में अभिनय कौशल से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। नागिन की लोकप्रियता के बाद मौनी टीवी दुनिया की सबसे बड़ी स्टार बन गईं। 34 साल की मौनी अक्षय कुमार के साथ गोल्ड फिल्म और जॉन अब्राहम के साथ रोमियो अकबर वाल्टर सहित राजकुमार राव के अपोजिट मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में भी देखा गया था।

 

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 27-01-2020 at 16:16 IST