कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक नागिन का दूसरा सीजन 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। दर्शकों के लिए इस बार खास बात यह होगी कि इस बार मौनी रॉय सीरियल में डबल रोल में दिखाई देंगी। इस सीजन में उन्होंने मां और बेटी दोनों की भूमिका निभाई है। पहले सीजन को कामयाबीपूर्ण तरीके से पूरा करने के बाद दूसरे सीजन में कास्ट किया जाना बेशक मौनी के लिए एक खुशी की बात होगी लेकिन इससे पहले कि यह सीजन शुरू हो उनके लिए एक और खुशी की बात थी उनका जन्मदिन। शो ‘नागिन’ की यह एक्ट्रेस बुधवार को 31 साल की हो गई। उन्होंने रात को 12 बजे के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहित रैना और इंडस्ट्री के अपने दूसरे दोस्तों के साथ जमकर सेलिब्रेट किया।

इस मौके पर मोहित के अलावा संजीदा शेख, अंकिता लोखांडे, पुनीत पाठक, श्वेता रोहिरा, अदिति गुप्ता, पूजा बनर्जी समेत मौनी के कई बेस्ट फ्रेंड मौजूद थे। इन सबने मिलकर टीवी शो नागिन के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड के टेलिकास्ट होने से पहले ही उनको एक जबरदस्त सर्प्राइज दे डाला। इस बर्थडे पार्टी की थीम ग्रीक रखी गई थी और बर्थडे गर्ल ने इस दिन सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस पर उनकी नेकलाइन के नीचे चमकदार सितारे जड़े थे। हॉट रेड लिप्स्टिक में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मौनी और उनके दोस्तों ने उनके बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। तो आइए दिखाते हैं आपको मौनी के बर्थडे पार्टी की पिक्स और वीडियो।

Read Also: सिर घुमा देने वाला है फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ का यह दूसरा ट्रेलर, देखने के लिए क्लिक करें

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 28-09-2016 at 14:18 IST