मदर्स डे (Mother’s Day) के भोजपुरी फिल्म ‘जिगरवाला'(Jigarwala) का एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साल 2018 में रिलीज हुई इस भोजपुरी फिल्म में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) ने मुख्य भूमिका अदा की थी वहीं उनकी मां का किरदार किरण यादव (Kiran Yadav) ने निभाया था। इसी फिल्म में किरण यादव और निरहुआ पर फिल्माया गया गाना- ‘अमृत के धार’ (Amrit Ke Dhaar) लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। इस गाने (Mothers day bhojpuri song) में मां-बेटे की फिक्र और एक-दूसरे के प्रति अच्छी बॉन्डिंग को दर्शाया गया है।
फिल्म जिगरवाला में निरहुआ ने बॉक्सर का किरदार निभाया था जिसमें उनेक अपोजिट आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) नजर आईं थीं। मां बनीं किरण यादव ने इस फिल्म में एक शिक्षिका का रोल अदा किया था जिनकी बेटे की साथ अच्छी बॉन्डिंग होती है। मां के प्यार, दुलार और ममता को समेटे इस गाने के बोल बहुत ही सुंदर लिखे गए हैं। उतने ही मार्कक तरीके से फिल्माया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को निरहुआ के बड़े भाई प्यारे लाल यादव (कवि जी) ने लिखा है। प्यारे लाल ने निरहुआ के कई फिल्मों के लिए सुपरहिट गाने लिख चुके हैं। गाने को आलोक कुमार ने गाया है।गाने में मां के रूप में नजर आ रहीं किरण यादव दिनेश लाल की ऑनस्क्रीन कई बार मां बन चुकी हैं।
बात करें उनके करियर की तो पहली बार वह मनोज तिवारी की फिल्म दरोगा बाबू आई लव यू में मां का रोल किया था। साल 2003 में कुणाल सिंह की फिल्म कन्यादान से अपना करियर शुरू करने वाली किरण यादव ने भी मां के दमदार रोल निभाए हैं। निरहुआ की अधिकांश फिल्मों में मां का रोल करने वाली किरण यादव ने लाचार मां से एक सशक्त मां की भूमिका में दिख चुकी हैं। बनारस की रहने वाली किरण यादव ने ना सिर्फ भोजपुरी फिल्मों बल्कि अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ में नजर आ चुकी हैं।