क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें हॉरर फिल्में देखना पसंद है, मगर डर भी बहुत लगता है। जी हां! ऐसे कई लोग हैं जिन्हें डरावनी फिल्मे देखने का शौक तो बहुत होता है, मगर जैसे ही उनमें डरा देने वाले सीन आते हैं तो वो आंखें बंद कर लेते हैं या फिर भगवान को याद करने लगते हैं।

हाल ही में ओटीटी पर ‘छोरी 2’ रिलीज हुई है जो एक हॉरर फिल्म है। मगर हॉरर मूवी लवर्स को ये फिल्म ज्यादा डरावनी नहीं लगी। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रह हैं, जो बेहद खतरनाक है। इसका एक-एक सीन आपकी रूह कंपाने वाला है। ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें कई सारी कहानियां हैं और हर कहानी आपको डरा सकती है।

हम बात कर रहे हैं साल 2006 में आई फिल्म ‘डरना जरूरी है’ की। ये बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, राजपाल यादव, अर्जुन रामपाल, सोनाली कुलकर्णी और बिपाशा बसु जैसे 11 स्टार्स है। इस फिल्म की मुख्य कहानी में कई कहानियां हैं, जो इसे और भी दिलचस्प बनाती हैं। फिल्म का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था और ये साल 2003 में आई ‘डरना मना है’ का सीक्वल है।

‘डरना जरूरी है’ में हर कहानी एक दूसरे से अलग है और ज्यादा डरावनी है। पांच बच्चे जंगल के बीच में खो जाते हैं, जहां उन्हें एक सुनसान घर मिलता है। अंदर, वे एक बूढ़ी औरत से मिलते हैं जो उन्हें छह डरावनी कहानियां सुनाने के लिए राजी हो जाती है। सभी में शर्त लगती है कि कौन बिना डरे सभी छह कहानियां सुन सकता है। मगर सभी की हालत खराब हो जाती है।

अगर आप इस फिल्म को देखने चाहते हैं तो घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। ये फिल्म Sony Live पर उपलब्ध है। फिल्म को 8.75 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 10.65 करोड़ का बिजनेस किया था। इसकी IMDb रेटिंग की बात करें तो इसे 5.5 स्टार मिले हैं।

बता दें कि लेटेस्ट हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ भी ओटीटी के प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। अगर आप इसका रिव्यू पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें…