गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बने केबल ब्रिज के टूटने से 140 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 177 लोगों को बचाये जाने की जानकारी सामने आ रही है। ये पुल करीब 6 महीने से मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया था और 2 करोड़ रुपये की लागत के बाद इसे ठीक कर 25 अक्टूबर को ही आम लोगों के लिए खोला गया था।

इस दुर्घटना को लेकर जहां लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं, वहीं इसपर सियासत भी गरमाती दिख रही है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए इसे एक्ट ऑफ फ्रॉड बताया है। फिल्म जगत के तमाम लोगों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने साल 2016 में कोलकाता के विवेकानंद रोड फ्लाईओवर हादसे पर पीएम मोदी द्वारा की गई आलोचना को लेकर तंज कसा है।

प्रकाश राज ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक तरफ पीएम मोदी कोलकाता में फ्लाईओवर को ‘एक्ट ऑफ फ्रॉड’ कह रहे हैं और गुजरात में हुए इस पुल हादसे पर ‘राजनीतिकरण न करें’ लिखा है। इसके कैप्शन में प्रकाश राज ने लिखा,”पाखंड अपने उच्चतम स्तर पर।”

प्रकाश राज के अलावा फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है। वीडियो में पीएम, हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों का जिक्र करते हुए भावुक होते दिख रहे हैं। कैप्शन में कापड़ी ने लिखा,”आदरणीय प्रधानमंत्री जी बता रहे हैं कि 150 लोगों की मौत के बाद वो कितनी पीड़ा में हैं और बहुत व्यथित मन से बेहद मजबूरी में प्रचार के काम में लगे हैं।”

फिल्ममेकर ने हादसे को बताया प्लान
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पुल हादसे को साजिश बताया है। ट्विटर पर हादसे का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि #MorbiBridgeCollapse एक नियोजित रणनीति के रूप में #UrbanNaxals द्वारा की गई घटना है। वे स्कूलों, अस्पतालों, सड़कों, रेल पटरियों और पुलों को नष्ट कर रहे हैं। तुम्हें पता होना चाहिए अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी अर्बन नक्सलियों को प्रोटेक्ट करती है।”

इसके अलावा अग्निहोत्री ने आप आदमी पार्टी के नेताओं के ट्वीट्स शेयर किए, जिनमें उन्होंने गुजरात को बड़ा झटका लगने की बात लिखी थी। भविष्यवाणी या प्लान करके तोड़ा गया है?” इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री ने लिखा,”मैं ये मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल भारत के सबसे खतरनाक अर्बन नक्सल है। एक आदमी जो खुद को थप्पड़ मारने का झूठा दावा कर सकता है और कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठी कहानी बता सकता है, वो कुछ भी कर सकता है।