Monsoon Shootout teaser: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘मॉनसून शूटआउट’ का टीजर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। 37 सेकेंड के टीजर में नवाज का साइलेंट मोड ऑन हैं, बस चल रही है तो उनकी बंदूक। हर शॉर्ट में नवाज काफी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। विजय वर्मा, नवाजुद्दीन और तनीषा चटर्जी स्टारर फिल्म का टीजर काले बादल, कड़कती बिजली और तेज बारिश के बीच शुरू होता है। नवाज बैकग्राउंड में बोलते सुनाई देते हैं,’ घनघोर तूफानी बारिश से खतरनाक क्या हो सकता है? बिन मौसम बरसात।’ अमित कुमार के निर्देशन में बनी ‘मॉनसून शूटआउट’ का फर्स्ट लुक भी हाल ही में रिलीज किया गया था। इसके बाद अब इस फिल्म का ये टीजर रिलीज किया गया है।

फिल्म इसी साल 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अच्छी बात यह है कि फिल्म की रिलीज को सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है से नहीं टकराना होगा लेकिन बुरी बात यह है कि इस फिल्म से कुछ ही दिन पहले संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती रिलीज की जा रही है।


गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में अपनी बायोग्राफी बुक रिलीज किए जाने से पहले अचानक चर्चा में आ गए थे। असल में किताब के कुछ अंश लॉन्च से पहले जारी किए गए थे जिन पर सवाल उठाया जाना शुरू हो गया। विवादों को बढ़ता देख कर नवाज ने अपनी किताब वापस लेने का फैसला किया और लॉन्च से कुछ ही दिन पहले नवाज ने ट्वीट करके अपनी बुक वापस लेने का ऐलान कर दिया।

https://www.jansatta.com/entertainment/