Monalisa: भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहने लगी हैं। अपने हॉट वीडियोज और अनोखे अंदाज से तो मोनालिसा अपने फैंस को दीवाना बना ही देती हैं। इस बार मोहना बनकर मोनालिसा अपने चाहने वालों को अक्षय कुमार का ‘बॉटल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge)’ पूरा करके दिखा रही हैं। डिफरेंट स्टाइल में इस चैलेंज को अटेंप्ट करते हुए मोनालिसा ये दावा करती हैं कि ऐसा चैलेंज पूरा करते हुए आपने इस अंदाज में किसी को भी नहीं देखा होगा।
मोनालिसा वीडियो में अपनी लंबी चोटी से बॉटल का कैप उड़ाती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा कैप्शन में लिखती हैं- ‘#bottlecapchallenge हम ये शर्त लगाते हैं कि ऐसा बॉटल कैप चैलेंज आपने नहीं देखा होगा।’
अक्षय कुमार का ये बॉटल कैप चैलेंज इस वक्त काफी ट्रेंड कर रहा है। अक्षय ने इस चैलेंज को अपने इंस्टाग्राम से एक अपनी वीडियो के जरिए शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़के और लड़कियां बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लें। अब ऐसे में एक के बाद एक कई सारे टीवी और फिल्मी सितारों ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया। वहीं मोनालिसा ने भी इस चैलेंज को खास अंदाज में करके दिखाया।
मोनालिसा भोजपुरी की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। मोनालिसा और खेसारी लाल की जोड़ी स्क्रीन पर फैंस के बीच हिट है। कुछ वक्त पहले ही खेसारी लाल और मोनालिसा का एक रोमांटिक गाना फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ। कुछ वक्त पहले ही आए इस गाने को भोजपुरी फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। भोजपुरी गाना ‘खाली बतिया से काम नहीं चली ऐ’ का विडियो यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज किया गया है।
गाने में मोनालिसा और खेसारी लाल बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं। मानसून को ध्यान में रख कर इस गाने को बनाया गया है। दोनों भोजपुरी स्टार्स गाने में धमाकेदार रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ दिखाई दे रहे है। बता दें, इस वक्त मोनालिसा नजर टीवी सीरियल में निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं।