फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) और टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) से दर्शकों पर दिलों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मोहित रैना (Mohit Raina) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मैरिड लाइफ में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। और वह अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर मोहित (Mohit Raina) के कुछ एक्शन्स ने फैंस को इस बात का यकीन भी दिला दिया है।
दरअसल इसी साल अभिनेता ने अदिति शर्मा (Aditi Sharma) से शादी की थी। लेकिन अब अचानक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अदिति के साथ सभी फोटोज को डिलीट कर दिया है। लेकिन अब एक अभिनेता ने इन खबरों का खंडन किया है।
तलाक की खबरों पर मोहित ने तोड़ी चुप्पी
एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने हाल ही में ‘ईटाइम्स’को दिए इंटरव्यू में तलाक की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि ‘क्या बकवास है। ये सिर्फ अफवाह है। इस समय मैं हिमाचल प्रदेश में हूं और अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रहा हूं। इसके सात ही उन्होंने पहाड़ों की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। जिससे ये साफ हो गया है कि कपल के बीच सब ठीक है।
तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन लिखा है कि ‘लहूं के थे जो रिश्तें उन्हें छोड़ के आ गए, सुकून आंखों के सामने था मुंह मोड़ के आ गए। और खजाने लूट रहे थे मां-बाप की छांव में, हम कोड़ियो के खातिर घर छोड़ के आ गए।’ हालांकि इस दौरान उन्होंने फोटोज डिलीट करने की वजह नहीं बताई है। बता दें कि मोहित रैना इसी साल 1 जनवरी 2022 को अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के साथ शादी की थी. कपल की शादी को एक साल होने वाला है।
ऐसे शुरू हुई थी एक्टर की लव स्टोरी
बता दें कि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को अलग रखना पसंद करते हैं। उन्होंने अपनी शादी भी काफी सीक्रेट तरीके से की थी। शादी के बाद खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी थी। एक बार सिद्धार्थ कान्नन से खास बातचीत में एक्टर ने बताया कि वह अदिति से एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे। एक्टर ने कहा था कि मेरा एक फेवरेट कोट है, ‘जो तुम्हें चाहिए वो देखो, जो तुम देखते हो उसे पाओ।’ तो मैंने इस पर काम किया। मैंने ही उससे बातचीत का सिलसिला शुरू किया और धीरे-धीरे बात आगे बढ़ाई।’