प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर दिया है। कई पुराने मंत्रियों को कार्यभार से मुक्त कर नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्री परिषद का बुधवार को विस्तार हुआ है। जिसमें कुल 43 लोगों को शपथ दिलाई गई। इनमें 15 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की और 28 राज्य मंत्री पद की शपथ ली है।

ऐसे में न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में अमिश देवगन कांग्रेस नेता अलका लांबा से सीधा सवाल करते नजर आए। जिसका जवाब अलका लांबा ने दिया तो बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया भी उनपर पलटवार करते नजर आए। अमिश देवगन ने पूछा- ‘अलका लांबा मैं कांग्रेस का फर्स्ट रिएक्शन मांगता हूं। इस फेरबदल में महिलाओं का पार्टिसिपेशन बढ़ गया है, ओबीसी समुदाय से 27 मंत्री हैं।’ इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा कहती हैं- ‘अमिश जी सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि ‘इंजन में खराबी हो तो डब्बे नहीं बदले जाते!’

उन्होंने आगे कहा- ‘यहां खराबी इंजन में है, जितने भी बदल लो डब्बे, वो रफ्तार नहीं पकड़ पाएंगे। और ये एक कप्तान की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी विफलताओं का ठीकरा अपनी टीम के सिर मढ़कर एक नई टीम लेकर आ रहा है उससे कुछ बढ़िया होने नहीं वााला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिया गया, कि वरुण गांधी होंगे युवा सांसद हैं चुनकर आए हैं।

इस पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने पलट कर जवाब दिया- ‘सपा को क्या पता कमज़ोर और मज़बूत क्या होता है, कांग्रेस को हम यही समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि इंजन में ख़राबी हो तो डिब्बे नहीं बदले जाते।’

अमिश अलका लांबा से सवाल करते हैं- ‘आप कह रही हैं कि रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, डॉ हर्षवर्धन, आपकी वजह से चले गए, आपको खुशी मनानी चाहिए कि आपकी वजह से इन्हें हटाना पड़ गया!’

इस पर अलका लांबा कहती हैं- ‘हमें बिलकुल खुशी नहीं है, कोई जाए या आए ये प्रधानमंत्री जी का अपना फैसला है। उसका स्वागत है शुभकामनाएं हैं। आप आने वाले चुनावों के मद्देनजर जाति समीकरणों को आधार बना कर अगर ये कैबिनेट बनाई गई है फिर देश के हाथ में कुछ लगने वाला नहीं।’