Modi Cabinet Reshuffle 2021: बुधवार शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार होना है जिसे लेकर कई नेताओं के प्रधानमंत्री आवास पर जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल में विस्तार होने जा रहा है। इस मंत्रिमंडल विस्तार पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी टिप्पणी की है। मशहूर अभिनेता रहे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने भी मोदी कैबिनेट विस्तार पर टिप्पणी की है।
राज बब्बर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं और कहा है कि कोरोना से हुई तबाही और किसानों की बदहाली का हिसाब कौन देगा। राज बब्बर ने अपने ट्वीट में लिख है, ‘राजकाज के लिए नए दरबारी चुने जाने वाले हैं। लेकिन क्या नए चेहरे दिखाकर पुराने ज़ख्मों को भुलाया जा सकेगा? आम जनता पर स्वास्थ्य और किसानी से जुड़े महकमों के हालिया वज्रपात का हिसाब कौन देगा?’
राज बब्बर के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जेपी राणा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘भाजपा कार्यकाल में जब देश मुसीबत में होता है तो मोदी जी जश्न मनाते हैं। यूपी में युवाओं, युवतियों को रोजगार नही मिलता, लाखों भर्ती 3-5 वर्ष से लटकी पड़ी है, युवाओं की भर्तियों को रोक कर मंत्रियों की भर्ती हो रही है।’
राजकाज के लिए नए दरबारी चुने जाने वाले हैं। लेकिन क्या नए चेहरे दिखाकर पुराने ज़ख्मों को भुलाया जा सकेगा ? आम जनता पर स्वास्थ्य और किसानी से जुड़े महकमो के हालिया वज्रपात का हिसाब कौन देगा ?#CabinetReshuffle
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) July 6, 2021
शबीर अहमद नाम के यूजर ने जवाब दिया, ‘सर जी,पेड़ को नहीं बदला जा सकता अगर फल कड़वे हो तो कड़वे ही रहने वाले हैं।’ निषादराज नाम के एक यूजर ने राज बब्बर को जवाब दिया, ‘ज्यादा लोगों की राष्ट्र विकास में हिस्सेदारी शायद आपको पसंद नहीं लेकिन हम सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं।’
आपको बता दें कि नए कैबिनेट में कुछ पुराने चेहरों की जगह नए चेहरे शामिल होंगे वहीं रिक्त मंत्रियों के पद भी भरे जाएंगे। अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, उसे ध्यान में रखकर मंत्रिपद का बंटवारा किया जा सकता है।
उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 20 नए मंत्री मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के नारायण राणे आदि नेताओं के मोदी मंत्रीमंडल में शामिल होने की अटकलें तेज हैं।

