बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच तो घमासान मचा ही हुआ है। वहीं बिग बॉस की दुनिया से बाहर भी बवाल हो रहा है। बिग बॉस शो के अंदर मराठी बोलने से कंटेस्टेंट को टोकने की घटना को लेकर जहां गृहमंत्री अनिल देशमुख पुलिस की कार्रवाई की बात करते दिखे। इधर, MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने भी बिग बॉस मेकर्स को इस घटना के बाद शो की शूटिंग रोकने की धमकी दी। ऐसे में कुमार सानू के बेटे जान ने मामले में माफी मांगी है।
दो दिन पहले जान कुमार सानू ने बिग बॉस के घर के अंदर राहुल वैद्या को मराठी बोलने पर टोका था। इस घटना के बाद से काफी बवाल मचा। ऐसे में बिग बॉस ने जान को घर के बाहर चल रहे इस बवाल के बारे में कन्फेशन रूम में बुलाकर बताया। बिग बॉस ने इस दौरान जान को फटकार लगाई और कहा कि इस शो में हर कोई बराबर है। किसी को भी हक नहीं है कि वह किसी समुदाय या धर्म के बारे में कुछ भी बोले। बिग बॉस ने जान से कहा कि उनके कमेंट से कई लोगों के सेंटिमेंट्स हर्ट हुए हैं।
इसके बाद जान ने मराठी कम्यूनिटी से माफी मांगते हुए कहा- अगर जाने अंजाने में मैंने मराठी लोगों की भावनाओं को आहत किया है तो मैं तहेदिल से माफी मांगना चाहता हूं। साथ ही जान ने बिग बॉस से भी इस बारे में माफी मांगी और साथ ही आश्वासन भी दिया कि वह इस बात का भविष्य में भी ध्यान रखेंगे कि ऐसा दोबारा न हो।
बताते चलें, बिग बॉस 14 के एक एपिसोड के दौरान जान तब भड़के थे जब राहुल वैद्या और निक्की तंबोली आपस में उन्हें अच्छे से बात करते हुए दिखाई दिए थे। इस बीच राहुल ने मराठी में कुछ कह दिया था, जिसपर जान ने कहा था कि मराठी में बात मत कर, मेरे सामने मत बात कर मेरेको चिढ़ होती है। सुनाऊंगा तेरेको, मेरे सामने मराठी में बात मत कर। दम है तो हिंदी में बोल वर्ना बात मत कर, चिढ़ मचती है मेरे को।’
इस एपिसोड के सामने आने के बाद से एमएनएस लीडर एमे खोपकर ने चैनल को धमकाया था और कहा था कि जान कुमार सानू को माफी मांगनी होगी। अगर उन्होंने 24 घंटे के भीतर ऐसा नहीं किया तो वह शूटिंग रुकवा देंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वह देख लेंगे कि मुंबई में जान कुमार सानू को काम कैसे मिलता है।