हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सपना अपने डांस के लिए मशहूर हैं। उनके ठुमकों पर लाखों लोग फिदा है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सपना ने कड़ी मेहनत की है। वो इस बात का जिक्र कई बार अपने इंटरव्यू में कई चुकी हैं।
आज सपना किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इंस्टाग्राम पर सपना को 5.4 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। अब हाल ही में सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू में अपने करियर की शुरुआत, और आत्महत्या की कोशिश के बारे में खुलकर बात की है।
इसके अलावा अभिनेत्री ने यह भी बताया है कि एक बार किसी विधायक ने उन्हें फॉर्च्यूनर देने की इच्छा जाहिर की थी। विधायक की इस हरकरत से सपना की मां भड़क गई थीं। जिसके बाद अभिनेत्री अपने परिवार से इस कदर गुस्सा हो गई थीं कि उन्होंने खाना पीना तक बंद कर दिया था।
सपना को फॉर्च्यूनर देना चाहते विधायक
दरअसल सपना चौधरी ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया है कि ‘यूपी से मुझे एक विधायक का फोन आया था। उन दिनों मेरा काम मेरी मां संभालती थीं। उस दौरान मैने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझे फॉर्च्यूनर कार पसंद है। विधायक ने फोन करके कहा कि वह मुझे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं। यह ऑफर सुनते ही मेरी मां ने तुरंत मना कर दिया। जब यह बात मुझे पता चली तो मैंने मां से बहुत गुस्सा किया। मैंने खाना पीना छोड़ दिया। तीन दिन तक खाना नहीं खाया। मैंने मां से बहुत गुस्सा किया कि फ्री की गाड़ी आ रही थी। आपको मना करने की क्या जरूरत थी।’
मां ने दी थी सीख
सपना ने आगे बताया कि ‘जब मैंने मां से बहुत गुस्सा किया उसके बाद मेरी मां ने मुझे समझाया कि एक बात बताओ आज वो बंदा गाड़ी देने आ रहा है। तुम्हे क्या लगता है यह फ्री में गाड़ी देने क्यों आ रहा है? मतलब क्या है इसका। खुद कमाओ और चार गाड़ियां खड़ी कर दो अपने घर के आगे। वो वैल्यू रखता है। ये सब फ्री की चीजें वैल्यू नहीं रखती। सपने ने कहा कि उन्हें अपनी मां से बहुत कुछ सीखने को मिला है। कई मौकों पर मेरी मां ने मुझे समझाया है।’