बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लेकर बीते दिन खबर सामने आई थी कि उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। खबरों में बताया गया कि 10 फरवरी को एक्टर के सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में अब हॉस्पिटल की ओर से मिथुन की सेहत को लेकर बयान जारी किया गया। इस दौरान बताया गया कि उन्हें ब्रेन स्टोक आया था। एक्टर अभी अस्पताल में ही हैं। जहां, उनका इलाज जारी है। अस्पताल की ओर से बयान जारी कर ये भी बताया गया कि अब उनकी तबीयत कैसी है।

मिथुन चक्रवर्ती के करीबी सोर्स के हवाले से कहा जा रहा था कि एक्टर को पहले बेचैनी महसूस हुई थी और फिर सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में एडमिट होने की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस सकपका गए थे। वो काफी घबरा गए थे और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। इसके साथ ही हेल्थ से जुड़ी खबर सामने आने के बाद एक्टर की बहू मदालसा शर्मा ने सीने में दर्द की बात का खंडन किया था। उन्होंने बताया कि मिथुन रुटीन चेकअ के लिए गए थे और वो एकदम ठीक हैं। अब इसी के बाद हॉस्पिटल की ओर से स्टेटमेंट जारी कर हेल्थ अपडेट दिया गया, जिसमें पता चला की एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक आया था।

अस्पताल की ओर से जारी किए गए बयान में मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ अपडेट को लेकर कहा गया कि एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Accident (Stroke) आया था, जो कि ब्रेन से संबंधित है। अभी एक्टर पूरी तरह से होश में हैं और डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं।

‘न्यूज18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अपोलो हॉस्पिटल्स ने जारी बयान में कहा कि एक्टर को सुबह 9.40 बजे अपोलो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता के इमर्जेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था। उन्हें दाहिनी तरफ ऊपरी और निचले अंगों में कमजोरी महसूस हो रही थी। फिर दिमाग के MRI के साथ जरूर जांचें की गईं। इसमें पता चला कि उन्हें Ischemic Cerebrovascular Accident (Stroke) आया था। अब वो पूरी तरह होश में हैं और सॉफ्ट डाइट पर हैं। जारी किए गए स्टेटमेंट में ये भी कहा गया कि मिथुन चक्रवर्ती को कार्डियोलॉजिस्ट, एक गेस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और एक न्यूरोफिजिशियन भी देख रहे हैं।