हर बॉलीवुड स्टार के दोस्त और पैपराजी के फेवरेट ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी अब स्टार बन चुके हैं। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है। उनका फेम इतना हो गय है कि उन्हें स्पेशल अपीयरेंस के लिए ‘बिग बॉस 17’ में भी बुलाया गया। लेकिन मिथुन चक्रवर्ती के बेटे एक्टर नमाशी इस बात से खफा हैं कि उन्हें बिना कुछ किए इतना फेम मिल गया और उन्हें मेहनत करने के बावजूद भी लोग नहीं जानते।
नमाशी चक्रवर्ती ने ओरी जैसे लोगों के फेम पर अफसोस जताया है। उनका कहना है कि अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया है, लेकिन ओरी को बिना स्ट्रगल के ही वो पहचान मिल गई। एक इंटरव्यू में नमाशी ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी। क्योंकि वह मिथुन के बेटे हैं, लेकिन स्टार किड होने के बाद भी उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी। नमाशी ने बताया कि मुंबई में ऑडिशन में पास होने के लिए भी उन्हें कई सालों तक मेहनत करनी पड़ी।
किराये पर लिए थे कपड़े
बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में नमाशी ने इस पर बात की। उनसे सवाल किया गया कि वह अन्य स्टार किड्स की तरह पैपराजी से क्लिक नहीं करवाते। इसपर उन्होंने कहा,”मैंने एक महीने तक कोशिश की, मैं किराये पर कपड़े लेता था और पोज करता था लेकिन इससे मुझे काम नहीं मिला, तो मैंने वो सब करना छोड़ दिया।”
नमाशी ने एक किस्सा बताते हुए कहा,”मैं आपको पिछले हफ्ते की एक स्टोरी बताता हूं, मैं अपने सोहो हाउस में बैठा था और मेरे एक दोस्त ने पूछा कि मैं क्या करता हूं, मैंने उसे बताया कि मैं एक एक्टर हूं और मिथुन का बेटा हूं। वो बहुत इंप्रेस हुआ। उसने मेरा सोशल मीडिया चेक किया और पूछा,’ब्रो क्या तुम ओरी के दोस्त हो?”
नमाशी ने कहा कि उन्होंने एक्टर बनने के लिए खूब मेहनत की है और वो एक बड़े स्टार के बेटे हैं, लेकिन एक शख्स जो पाउट करता है और सेल्फी लेता है और ज्यादा लोग उसे जानते हैं। उन्होंने कहा,”शायद मुझे और स्पॉट होने की जरूरत है। मैं ओरी की तरह फेमस होना चाहता हूं। लेकिन सच कहूं तो , मैं उस तरह की फेम नहीं चाहता।” आपको बता दें कि नमाशी ने राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘बैड बॉय’ के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था।