बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और योगिता बाली के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती को पिता के जैसे नेम और फेम नहीं मिल पाया। वो कई फिल्मों का हिस्सा भी रहे मगर जैसी पॉपुलैरिटी वो पाना चाहते थे वो हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में अब उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर दर्द बयां किया है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि उनके पेरेंट्स की इंसल्ट तक की जाती थी। उनका कहना है कि ऐसा इंडस्ट्री के कई टॉप एक्टर्स करते हैं। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह ने बॉलीवुड बबल से बात की। उन्होंने इस दौरान बात करते हुए इंडस्ट्री के बारे में बताया और कहा कि उनके लिए जो सबसे ज्यादा मतलबी बात थी वो ये कि उन्होंने उनकी मां का मजाक बनाया गया। उन्होंने कहा कि वो अपने पिता के लिए समझ सकते हैं क्योंकि उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है। मिमोह ने बताया कि उनके जरिए पिता मिथुन चक्रवर्ती की वो इंसल्ट कर रहे थे।
मिमोह का मानना है कि लोग ऐसे पिनप्वॉइंट करके नहीं बोल सकते कि मिथुन चक्रवर्ती इसमें खराब थे। मिमोह पिता की लेगेसी को लेकर कहते हैं कि ये काफी स्ट्रॉन्ग है तो कुछ लोगों को लगा कि वो मिमोह के जरिए मिथुन चक्रवर्ती को भी गाली दे देंगे। एक्टर बताते हैं कि वो इंडस्ट्री के कुछ लोग उनका नाम नहीं लिख रहे थे बल्कि मिथुन चक्रवर्ती या फिर मिथुन दा का बेटा बोलते थे। बाद में ये सब ज्यादा हो गया था और उनकी मां तक जाने लगा था। मिमोह ने बिना नाम लिए कहा कि इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने ऐसा किया। उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री से कई लोग थे, जो उनकी मां का भी मजाक उड़ाते थे। उन्होंने गुस्सा जताते हुए कहा कि उन तक ठीक था, पिता तक ठीक था मगर मां तक नहीं।
पिता मिथुन की लेगेसी पर क्या बोले मिमोह?
वहीं, मिमोह ने आगे पिता मिथुन की लेगेसी के बारे में भी बात की और इसे आगे बढ़ाने पर कहा कि पहले लगता था लेकिन अब नहीं लगता है कि क्योंकि अभी सिर्फ वो किरदार प्ले कर रहे हैं क्योंकि क्या होगा। उनका कहना है कि अगर वो ये सोचकर सेट पर जाएंगे कि उनका हर शॉट पिता से बेहतर होगा तो ऐसा कभी नहीं हो पाएगा क्योंकि उनका मानना है कि वो सिर्फ वो हैं। मिथुन चक्रवर्ती सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती ही रहेंगे। मिमोह ने कहा कि वो उन्हें कॉपी नहीं कर सकते हैं । एक्टर ने कहा कि अगर वो कॉपी करते भी हैं तो कभी उस लेवल पर नहीं पहुंच पाएंगे। मिथुन के बेटे कहते हैं कि वो सिर्फ मिमोह ही ठीक हैं।
‘ये बहादुरी नहीं, बलिदान है’, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आलिया भट्ट ने इंडियन आर्मी को किया धन्यवाद