सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 80-90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की यादगार फिल्मों में से एक ‘कुली’ भी रही थी, जिसे आज भी याद किया जाता है। ये फिल्म बिग बी के करियर की सफलता की सीढ़ी रही थी साथ ही इससे जुड़ा उनकी जिंदगी का सबसे बुरा सपना भी। ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान वो एक हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद जिंदगी और मौत से लड़ने पर मजबूर हो गए थे। आलम ये हो गया था कि सभी ने उम्मीदें तक छोड़ दी थी। फैंस और उनके चाहने वाले फिर भी सलामती की दुआ मांगते रहे थे। यही वजह है कि वो आज हम सब के बीच हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि बिग बी के चाहने वालों में से एक मिथुन चक्रवर्ती भी थे? उन्होंने उनकी सलामती के लिए अपना सीना तक चीर दिया था। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।
दरअसल, साल 1983 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ से जुड़ा किस्सा लगभग हर कोई जानता होगा। इसकी शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हो गए थे। फिल्म में एक्टर पुनीत इस्सर के साथ उनका फाइट सीन था। इसकी शूटिंग के दौरान पुनीत से गलती से बिग बी के पेट में असली में पंच लग गया था, जिसका दर्द आज तक नहीं गया है। बिग बी भी इस हादसे को भूल नहीं पाए हैं। ये दर्द रह-रहकर उन्हें तंग करता है। इसके बारे में नो कई बार बोल चुके हैं। इस हादसे में ना केवल उन्हें चोट लगी बल्कि उन्हें इंफेक्टेड खून चढ़ाने का भी खामियाजा भुगतना पड़ा था। ऐसे में अमिताभ जिंदगी और मौत से जूझने के लिए मजबूर हो गए थे। परिवार वाले और उनके चाहने वाले सलामती की दुआ कर रहे थे।
वहीं, मिथुन चक्रवर्ती ने बिग बी के लिए अपना सीना चीर लिया था और उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे थे। इसका खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया था। दोनों स्टार्स एक बार एक टीवी रियलिटी शो का हिस्सा बने थे, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें बिग बी बताते हैं, ‘1982 में मेरा कुली के दौरान एक्सीडेंट हो गया था और इतनी प्रार्थनाएं मिथुन दा ने की। प्रण उन्होंने लिया। इन्होंने एक खतरनाक काम किया कि अपनी छाती को चीर दिया था और जो खून बहा उससे कसम ली। मेरी सलामती की दुआ मांगी। वो काली मां के पास गए थे और वहां जाकर हमारे लिए पाठ किया था। इस तरह की भावनाएं रही हैं मिथुन दा की हमारे साथ।’
मिथुन ने सीना चीर कर ली थी कसम
अमिताभ बच्चन की बात पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था, ‘जब दादा बीमार हुए थे तो उनके बचने के आसार नहीं थे। सभी ने उम्मीद छोड़ दी थी तो मैंने अपना सीना चीर कर खून की कसम लिया था।’ इनका ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है और वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि नॉर्मली दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है लेकिन हादसे का शिकार होने के बाद अमिताभ बच्चन का दिल एक मिनट में 180 बार धड़क रहा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर उनसे मिलने के लिए मिथुन भी पहुंचे थे।
रेखा से जुड़ा था एक और किस्सा…
गौरतलब है कि जब अमिताभ बच्चन हादसे का शिकार हुए थे तो इस दौरान रेखा से जुड़ा भी किस्सा काफी चर्चा में रहा था। बिग बी अस्पताल में भर्ती थे तो उनसे मिलने के लिए बाकी स्टार्स के जैसे ही रेखा भी मिलने के लिए पहुंची थीं लेकिन जब जया बच्चन को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया था। उन दिनों रेखा और अमिताभ के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे थे। वहीं, जब इसकी जानकारी भी बिग बी को नहीं दी थी। फिर बाद में जब बिग बी को इसके बारे में पता चला था कि उन्होंने पत्नी जया बच्चन से कहा था कि एक कलाकार को दूसरे कालाकार से इस तरह से मिलने ना देना अच्छा नहीं है।