वक्फ संशोधन बिल 2025 को लोकसभा-राज्यसभा के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद पास कर दिया गया है। लेकिन, इसे लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ है। विपक्ष इस कानून के खिलाफ और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, थलापति विजय ने भी सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन बिल को चैलेंज किया है। कोलकाता में ममता सरकार भी इसका विरोध कर रही है। इन तमाम विवादों के बीच बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने चिंता जाहिर की। साथ ही ममता सरकार को घेरा है और बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य में इसलिए दंगे करवाए जा रहे हैं क्योंकि उन्हें पोल खुलने का डर सता रहा है। चलिए बताते हैं अभिनेता ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, वक्फ बिल 2025 को लेकर देशभर में चल रहे विपक्ष के विरोध को लेकर मिथुन चक्रवर्ती एनडीटीवी से बात की। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर वो कोई सरप्राइज नहीं हैं। राज्य में ऐसा ही है। एक्टर ने कहा कि यहां हर दिन हर महीने कुछ ना कुछ होता रहता है। मिथुन ने मीडिया पर राज्य में होने वाली हर घटना को कवरेज ना देने का आरोप लगाया। एक्टर कहते हैं कि कुछ दिनों पहले ही यहां पर मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया गया था। उनके टुकड़े कर दिए गए थे।
‘गरीब लोगों का वक्फ एक्ट से क्या लेना देना?’
वहीं, वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर मिथुन चक्रवर्ती ने रिएक्शन दिया और कहा कि ये बहुत ही दुखद है। एक्टर ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर ये हो ही क्यों रहा है और अगर किसी को वक्फ कानून पर गुस्सा है तो गरीबों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है? मिथुन यहीं नहीं रुकते हैं वह एक और सवाल दागते हैं कि गरीब लोगों का वक्फ एक्ट से क्या लेना देना है?
मिथुन चक्रवर्ती ने साफ किया कि वक्फ कानून मुस्लिमों के लिए ही है। ये उनके हित के लिए है। उन्होंने कहा कि इस एक्ट को ज्यादातर मुस्लिम महिलाओं के हित में बनाया गया है। वो बताते हैं कि इस कानून के तहत ये सामने आ जाएगा कि वक्फ की जमीन का कितने लोगों ने गलत इस्तेमाल किया है। बीजेपी नेता और एक्टर ने ये भी दावा किया कि कई लोगों ने इसे लेकर किराए पर भी दे दिया है और आराम से बैठकर खा रहे हैं। मिथुन ने आवाज उठाते हुए कहा कि ये पैसा गरीब मुस्लमानों को दिया जाए। वो दावा करते हैं कि लोग एकड़ों जमीन लेकर बैठे हैं और इस पर कंस्ट्रक्शन करवा लिया है। उनको डर है कि ये टूट जाएगा इसलिए वो दंगा करवा रहे हैं और दंगा करने वालों को तो कुछ समझ तक नहीं आ रहा है कि ये हो क्या रहा है। मिथुन ने ये भी कहा कि दंगाइयों को चढ़ाया जा रहा है।
मिथुन ने ममता सरकार को घेरा
इसके साथ ही मिथुन ने ममता सरकार को भी घेरा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या नहीं कर ने दिया जाएगा? क्या वो यही नहीं करने देंगी कि जिन लोगों ने इसका फायदा उठाया वह बाहर ना आएं? मिथुन ने ममता सरकार से कहा कि उनको तो ये करना चाहिए कि जो कुछ हुआ है उसे बाहर लाकर मुस्लिमों से कहना चाहिए इसका फैसला वो खुद करें। एक्टर ने दावा किया कि वक्फ की जमीन से हजारों करोड़ों का घोटाला हुआ है। अगर ऐसा हो गया तो बहुत से लोगों का पर्दाफाश हो जाएगा।