मिथुन चक्रवर्ती की गिनती बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में की जाती है। एक्टर ने अपने करियर में दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब हाल ही में एक्टर टीवी शो ‘सा रे गा मा पा’ में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की है।

एक्टर ने बताया है कि ब्रेकअप के बाद ही वह सुपरस्टार बने थे। एक्टर ने बताया कि ब्रेकअप के बाद कैसे वह एक लड़की से ट्रेन में मिले थे, और उसे कहा था कि उसने उन्हें छोड़कर एकदम सही किया था।

ब्रेकअप के दिनों को मिथुन ने किया याद

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि “हर किसी की लाइफ में एक मुश्किल दौर आता है। मैंने अपने एक्सपीरियंस से यह सब सीखा है। मैंने अपने एक्सपीरियंस से यह सीखा है। कि प्यार करना और प्यार में होना बहुत ही अच्छी चीज है, लेकिन प्यार में अंधा होना सही नहीं है। मैं अपनी लाइफ में ऐसी सिचुएशन से गुजरा हूं। मैं एक लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करता था। लेकिन वह मुझे छोड़कर चली गई। किन उस पल ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं एक आम एक्टर से सुपरस्टार बन गया। अब लोग मुझे लिविंग लेजेंड कहते हैं। एक बार संयोग से मेरी उस लड़की से ब्रेकअप के बाद ट्रेन में मुलाकात हुई। जब उसने मुझे देखा तो वह मुझसे छिप गई। मैं उसके पास गया और उससे कहा कि उसने मुझे छोड़कर सही किया है।”

वह रोने लगी

एक्टर ने आगे कहा कि “मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं था, कोई भविष्य नहीं था, कोई घर नहीं था और खाने के लिए भी खाना नहीं होता था। वह इस बात पर पछतावा करते हुए रोने लगी। मैंने उसे यह कहते हुए आश्वास्त किया कि मैं आज जो हूं, उसे बनाने में उसके फैसले ने बहुत मदद की है। मेरा मानना है कि जब जीवन का चक्र पूरा हो जाएगा, तो वह अंततः आपसे मिलेगी और बची हुई सभी गिले शिकवे खत्म हो जाएंगे।”

मिथुन की हुई दो शादियां

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की दो शादियां हुई हैं। हली शादी 1979 में हेलेना ल्यूक से हुई थी। यह शादी महज 4 महीने की चल पाई थी। इसके बाद एक्टर की दूसरी शादी योगिता बाली से हुई। जिनसे एक्टर के तीन बच्चे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मिथुन ने श्रीदेवी से भी गुपचुप तरीके से शादी की थी। हालांकि इस बात की कही भी कोई पुष्टि नहीं की गई है।