रूपाली गांगुली स्टारर शो ‘अनुपमा’ में काव्या का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं मदालसा शर्मा ने अपने करियर में कई साउथ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, साउथ में उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर हैरान कर देने वाला किस्सा शेयर किया और बताया कि उन्होंने क्यों वहां से दूरी बनाई और बॉलीवुड पर फोकस करने का फैसला किया।
कास्टिंग काउच पर बोलीं मदालसा
जब मदालसा से पूछा गया कि आखिर क्यों उन्होंने कुछ साल काम करने के बाद साउथ इंडस्ट्री छोड़ दी, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उन्हें कुछ ऐसे अनुभवों का सामना करना पड़ा, जिससे वह असहज हो गईं। मदालसा ने कहा, “वहां मेरे कुछ खराब अनुभव हुए, जिन्हें मैं झेल नहीं पाऊंगी। मैं वह रास्ता नहीं अपना पाऊंगी।”
यह भी पढ़ें: ‘थामा’ जैसी मजेदार हॉरर-कॉमेडी फिल्में, जिन्हें ओटीटी पर देखकर मिलेगा हंसी और डर का फुल डोज
फिर जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह किस रास्ते के बारे में बात कर रही हैं, तो उन्होंने कहा, “कास्टिंग काउच और वह सब। मुझे लगता है कि यह सब जगह है। मुझे साउथ में थोड़ी निराशा हुई। कोई अनुभव नहीं, लेकिन एक बातचीत ने मुझे असहज कर दिया। मुझे याद नहीं, तब मैं 17 साल की थी, लेकिन मुझे याद है कि मुझे मीटिंग में असहज महसूस हुआ और फिर मैं वहां से उठकर बाहर चली गई, मैंने खुद से कहा कि चलो अब बॉम्बे वापस चलते हैं।”
अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, “एक लक्ष्य होता है ना हर इंसान का ताकि वे जहां चाहें वहां पहुंच सकें। मेरा लक्ष्य महत्वाकांक्षा है, सब कुछ है। मगर वो उतना ज्यादा नहीं है कि मैं उसको खुद पे हावी होने दूं, जो मुझे चाहिए और जो मुझे नहीं चाहिए और जिस कीमत पर चाहिए, मेरे फैसले उस आधार पर होते हैं।” बता दें कि मदालसा बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं।
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan ट्रोलिंग से निपटने के लिए अपनाती हैं ये खास तरीका, बोलीं- ‘स्टार्स के लिए चीजें आसान नहीं’
