अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) को लेकर चर्चा में हैं। इसे 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी कहानी बंगाल में 1989 के रानीगंज कोलफील्ड में आई आपदा की कहानी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के सामने आने के बाद फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब इसकी स्टारकास्ट की फीस को लेकर खबर सामने आ रही है कि खिलाड़ी कुमार ने इसके लिए मोटी रकम ली है और एक्ट्रेस को काफी कम सैलरी दी गई है हालांकि, इन आंकड़ों की पुष्टि जनसत्ता नहीं करता है।
‘मिशन रानीगंज’ की स्टारकास्ट की फीस की शुरुआत अक्षय कुमार से ही करते हैं। उन्होंने इसमें जसवंत सिंह गिल का किरदार प्ले किया है। इसमें वो बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं। एनडीवी की खबर की मानें तो उन्होंने इसके लिए 110 करोड़ रुपए दिए गए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए ली गई एक्टर की फीस उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ के बजट से तीन गुना ज्यादा है।
इसके साथ ही अगर फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा की फीस की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल अदा किया है, जिसका कैरेक्टर निर्दोष कौर होता है। ऐसे में फिल्म के लिए उनकी फीस को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें इसके लिए करीब 3 करोड़ रुपए मिले हैं, जो कि सपोर्टिंग एक्टर दिव्येंदु भट्टाचार्य की सैलेरी से काफी कम है।
दिव्येंदु भट्टाचार्य को मिला परिणीति चोपड़ा से ज्यादा पैसा
दिव्येंदु भट्टाचार्य का पिछले कुछ समय से ओटीटी पर जलवा बरकरार है। उन्हें विलेन के किरदार में काफी पसंद किया गया है लेकिन ‘मिशन रानीगंज’ वो सपोर्टिंग कैरेक्टर में है, जिसे काफी अहम रोल बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें इसके लिए 20 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
रवि किशन को भी मिली मोटी रकम
वहीं, फिल्म रवि किशन भी हैं। वो भी इसमें अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। उन्हें लेकर बताया जा रहा है कि एक्टर को इस मूवी के लिए 55 लाख रुपए मिले हैं। फिल्म में सपोर्टिंग कैरेक्टर में कुमुद मिश्रा भी हैं, उन्हें इसके लिए 30 लाख, पवन मल्होत्रा को 15 लाख और राजेश शर्मा को 25 लाख साथ ही टीवी एक्टर वरुण बडोला को 10 लाख रुपए मिले हैं।
4 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे अक्षय और परिणीति
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर से सिनेमाघरों में बवाल मचाने के लिए तैयार हैं। दोनों चार साल के बाद स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस जोड़ी को ‘मिशन रानीगंज’ से पहले ‘केसरी’ में 2019 में देखा गया था। इसमें परिणीति का कोई खास रोल नहीं था लेकिन जितना भी उसमें अक्षय के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब जमी थी। पंजाबी लेडी लव के रोल में उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। ऐसे में अब देखना होगा कि इनक जोड़ी ‘मिशन रानीगंज’ के जरिए फिर से वही जलवा दिखा पाती है या नहीं।