Akshay Kumar Mission Movie Review and Twitter Reaction: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ बड़े पर्दे पर आ गई है। इनकी मूवी ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj) को सिनेमाघरों में आज यानी कि 6 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जो 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने पर आधारित है। इसमें खिलाड़ी कुमार ने रियल हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है। इसमें कोलफील्ड्स में फंसे 65 मजदूरों को बचाने के संघर्ष को दिखाया गया है। इस मूवी के जरिए अक्षय, परिणीति के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इससे पहले इनकी जोड़ी को फिल्म ‘केसरी’ में देखा गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया था। ऐसे में फिल्म से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए…
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 'मिशन रानीगंज' को लेकर रिव्यू दिया है। उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की है। फिल्म कहानी के साथ-साथ इसके अहम किरदारों की भी वो जमकर तारीफ करते दिखे हैं। उन्होंने ट्वीट किया और इसे 5 में से 4 स्टार दिए हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 5 में से 4 स्टार दिए हैं। उन्होंने फिल्म में खिलाड़ी कुमार की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।
अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को देख लोग गदगद हो गए हैं। इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। ऐसे में अब लोग फिल्म देखने के बाद उनके लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग कर रहे हैं।
'मिशन रानीगंज' की स्पेशल स्क्रीनिंग बीते दिन रखी गई थी, जिसमें एक्टर ने अचानक से सिनेमाघर में एंट्री कर दर्शकों सरप्राइज दिया। उनका वीडियो भी सामने आया है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' में जहां लोग मेन लीड में खिलाड़ी कुमार को पसंद कर रहे हैं वहीं, रवि किशन ने भी अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है। लोग उनकी भी तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार को फिल्म के दर्शक से बात करते हुए देखा जा सकता है। इसमें एक शख्स मूवी में एक्टर के कड़े के एक सीन के बारे में बता रहा है। साथ ही वो इसकी जमकर तारीफ कर रहा है। देखिए...
'मिशन रानीगंज' को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू आने लगे हैं। बीते दिन इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। सेलेब्स ने इसकी खूब तारीफ की थी। इसके साथ ही एक फैन की ओर से फिल्म के वाटर सीन को काफी पसंद किया गया है।
'मिशन रानीगंज' की एडवांस बुकिंग एक दिन पहले ही शुरू की गई है। बैनर पूजा एंटरटेनमेंट की ओर से पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी गई है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर पहुंचीं। उन्होंने इस फिल्म की खूब तारीफ की और सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट शेयर की है।