फिल्म : मिशन रानीगंज
डायरेक्टर : टीनू सुरेश देसाई
कास्ट : अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, राजेश शर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अनंत नारायण महादेवन, रवि किशन, पवन मल्होत्रा,कुमुद मिश्रा, वीरेंद्र सक्सेना, जमील खान, वरुण बडोला, सुधीर पांडेय, ओमकार दास मानिकपुरी
रेटिंग : 4 स्टार

निर्देशक टीनू सुरेश देसाई और अक्षय कुमार ने हमें पहले ‘रुस्तम’ फिल्म दी थी जो की सुपरहिट साबित हुई थी और जब ‘मिशन रानीगंज ‘, उनकी अगली फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था तो इसकी ग्रिपिंग कहानी के साथ दर्शकों के बीच एक उत्सुकता बढ़ गयी थी । फिल्म फाइनली रिलीज़ हो गई है।

अक्षय और परिणीति स्टारर फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें साल 1989 की उस भयावह घटना को दिखाया गया है, जिसमें 65 मजदूर एक कोयला खदान के अंदर फंस जाते हैं और तब जसवंत सिंह गिल ने महज 2 दिनों में जमीन में 350 फीट नीचे फंसे उन मजदूरों को बचाकर वापस लाते हैं। उन्हें कैप्सूल मैन भी कहा जाता है। फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि ये आपको शुरुआत से लेकर आखिरी पल तक कुर्सी से बांधे रखती है।

अक्षय ने जीता दिल, क्या कर रहीं परिणीति?

अगर ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार समेत बाकी के एक्टर्स की एक्टिंग की बात की जाए तो इसमें खिलाड़ी कुमार ने रियल हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है। उन्होंने इस रोल को इतनी संजीदगी के साथ प्ले किया है कि आप इसमें डूब जाएंगे। उन्होंने अपने रोल के साथ न्याय किया है और नकी एक्टिंग दिल जीत लेती है। वहीं, परिणीति चोपड़ा की बात की जाए तो उन्होंने इसमें जसवंत सिंह की प्रेग्नेंट पत्नी निर्दोष का रोल प्ले किया है। इसमें एक्ट्रेस को कोई खास स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है। फिल्म की कहानी अक्षय कुमार यानी कि जसवंत सिंह गिल के इर्द-गिर्द ही घूमती दिखती है, जो 350 फीट नीचे फंसे मजदूरों की जान को बचाते हैं। वहीं, फिल्म में अन्य एक्टर्स वरुण बड़ौला, कुमुद मिश्रा, रवि किशन, पवन मल्होत्रा और दिव्येंदू भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी अपने किरदार के साथ न्याय करते हैं।

मजबूती कहानी के साथ कसा हुआ डायरेक्शन

इसके साथ ही ‘मिशन रानीगंज’ के डायरेक्शन की बात की जाए तो मजबूत कहानी के साथ इसका कसा हुआ डायरेक्शन है। फिल्म का निर्देशन टीनू देसाई ने किया है। ये अक्षय कुमार के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने एक्टर के साथ फिल्म ‘रूस्तम’ में साथ काम किया था। इन 7 सालों में टीनू के निर्देशन में काफी बदलाव देखने के लिए मिला है। उन्होंने अपने डायरेक्शन से कहानी को पर्दे पर डिटेलिंग के साथ उकेरा है। डायरेक्टर ने 80 के दशक को दिखाने की पूरी कोशिश की है। वेशभूषा से लेकर भाषा तक का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें इमोशन, ड्रामा और कॉमेडी सटीक जगहों पर है, दो फिल्म में जान डालने का काम करती है।

सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक भी कमाल का

‘मिशन रानीगंज’ की कहानी और डायरेक्शन की बात तो हो गई अब आते हैं इसके सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक पर। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है। इसमें खदान बनाया गया और इसमें लाइटिंग का भी अच्छे से इस्तेमाल किया गया है। मूवी की बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का है, जो कि आपको सीन से कनेक्ट करता है फिर चाहे वो खदान में पानी भरना, रेस्क्यू के लिए कैप्सूल बनाना, या फिर फिल्म का क्लाइमेक्स हो। इसका म्यूजिक हर सीन में जान ही डाल देता है। फिल्म की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है और फिल्म में सभी एक्टर्स ने बहुत कमाल की परफॉरमेंस दी है। एक अनसंग हीरो के जीवन को उजागर करती इस फिल्म को सिनेमाघरों में जरूर देखें।

बता दें कि पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘Mission Raniganj : The Great Bharat Rescue’ टीनू देसाई द्वारा निर्देशित है। फिल्म के प्रोड्यूसर हैं वासु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज किया जा चुका है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है।