बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) काफी चर्चा में है। फिल्म की रिलीज के बाद क्रिटिक्स और दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत काफी धीमी रही है, जिसका असर इसके फर्स्ट वीकेंड के बिजनेस पर देखने के लिए मिला। इसने पहले हफ्ते कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। ‘फुकरे-3’ के साथ इसकी टक्कर देखने के लिए मिल रही है। चलिए बताते हैं कि फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है…

sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो ‘मिशन रानीगंज’ ने रविवार को यानी कि रिलीज के तीसरे दिन 4.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव हो सकते हैं। रविवार को किए गए इस कलेक्शन के बाद अक्षय कुमार और परिणीति की फिल्म का टोटल कलेक्शन 12.15 करोड़ रुपए हो गया है। ‘मिशन रानीगंज’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी देखने के लिए मिली है। पॉजिटिव रिस्पांस के बाद भी मूवी ने पहले हफ्ते में केवल 12.15 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। वहीं, अगर इसके पहले और दूसरे दिन के बिजनेस की बात की जाए तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.8 करोड़ और दूसरे दिन 4.50 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि अक्षय जैसे स्टार की फिल्म के लिए काफी कम है। इसके कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका बुरा हाल हो सकता है।

‘फुकरे-3’ दे रही ‘मिशन रानीगंज’ को टक्कर

आपको बता दें कि ‘मिशन रानीगंज’ के साथ सिनेमाघरों में ‘थैंक्यू फोर कमिंग’ और ‘दोनो’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं मगर, इन मूवीज से भी अक्षय का कोई मुकाबल नहीं है। ये तीनों ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में सफल नहीं दिख रही हैं। वहीं, इससे पहले ‘फुकरे-3’ को रिलीज किया गया था, जो कि रिलीज के 11वें दिन भी अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। इसने अपने दूसरे रविवार यानी कि 11वें दिन 4.30 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 76.15 करोड़ रुपए पहुंच गई है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जब ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं, इन आंकड़ों के बाद साफतौर से कहा जा सकता है कि ‘फुकरे-3’ अक्षय की फिल्म को जोरदार टक्कर दे रही है।

4 साल बाद स्क्रीन शेयर कर रहे अक्षय और परिणीति

बहरहाल, अगर ‘मिशन रानीगंज’ की वापस से बात की जाए तो इसके जरिए परिणीति और अक्षय की जोड़ी ने वापसी की है। दोनों को 4 साल के बाद पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा जा रहा है। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘केसरी’ में देखा गया था। वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो ये सच्चे घटना पर आधारित है। इसमें रियल हीरो जसंवत गिल की कहानी को दिखाया गया है। उन्होंने 1989 में रानीगंज में कोयले की खदान में फंसे 65 लोगों को बचाया था।