Akshay kumar Mission Raniganj Box Office Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो दूसरी बार एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार काफी धीमी रही है। फर्स्ट डे मूवी ने काफी कम कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसके दूसरे दिन के कलेक्शन में उछाल देखने के लिए मिला है, जो कि अक्षय के स्टारडम के आगे कुछ भी नहीं है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर बताया जा रहा है कि फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 करोड़ का रहा है, जो कि पहले दिन के मुकाबले डबल है। दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आने के बाद फिल्म की कमाई 6.80 करोड़ पहुंच गई है। वहीं, अगर फिल्म के पहले दिन के बिजनेस के बारे में बात की जाए तो इसने फर्स्ट डे 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही इसका बजट करीब 55 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म की कमाई देखकर लग नहीं रहा है कि ये बजट के जितना पैसा भी जल्दी निकाल पाएगी।
6 फिल्में फ्लॉप दे चुके अक्षय कुमार
आपको बता दें कि अक्षय कुमार के लिए पिछले दो साल कुछ खास नहीं रहे हैं। इससे पहले वो 6 फिल्में फ्लॉप दे चुके हैं। वहीं, हाल ही में रिलीज की गई फिल्म ‘OMG-2’ को भी पॉजिटिव रिस्पांस मिला था मगर ये बॉक्स ऑफिस पर औसतन रही है। जहां, अब फिल्में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही हैं वहीं, अक्षय के स्टारडम के आगे 100-200 करोड़ काफी कम है।
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने के लिए मिला है। ‘मिशन रानीगंज’ के साथ सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा की डेब्यू फिल्म ‘दोनो’ और शहनाज गिल-भूमि पेडनेकर की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को रिलीज किया गया। ऐसे में इस वीकेंड एक साथ तीन फिल्में रिलीज की गईं, जिसका सीधा असर ‘मिशन रानीगंज’ के बॉक्स ऑफिस पर पड़ता दिख रहा है।
