Mission Mangal Movie Review, Box Office Collection: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कृति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी हैं। जगन शक्ति के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिकों के मार्स मिशन मंगलयान की कहानी को बयां करती है। वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बटला हाउस’ ने भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ‘बटला हाउस’ फिल्म की कहानी 19 सितंबर 2008 को हुए रियल लाइफ एनकाउंटर पर आधारित है।
अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी कई शहरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। हालांकि क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू के बाद भी माना जा रहा है कि फिल्म को जॉन अब्राहम की फिल्म कड़ी टक्कर देगी। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ भिड़ रही हैं। इसके पहले भी अक्षय की ‘गोल्ड’ और जॉन की ‘सत्यमेव जयते’ की टक्कर हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इन दोनों फिल्मों की टक्कर को बिग क्लैश बताया है।
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने लिखा- मंगल मिशन की पूरी टीम को मेरी ओर से बधाई। आप सभी के लिए यह अबतक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो।
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा- ऑल द बेस्ट अक्षय कुमार और उनकी टीम को मिशन मंगल के लिए। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, बॉक्स ऑफिस पर आप कमाल दिखाएं।
मुरताज राजा अली लिखते हैं- मिशन मंगल उस तरह की फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देख सकते हैं। सभी बच्चों को अपना सपना साकार करने के लिए इस फिल्म को देखना चागिए और सभी बड़े लोगों को अपने भूले बिसरे सपनों को याद करने के लिए फिल्म देखनी चाहिए। फिल्म की कास्टिंग शानदार है।
मिशन मंगल को लेकर एक यूजर ने लिखा- मिशन मंगल को देखने के बाद शानदार महसूस हो रहा है। मैं बेशक यह कहूंगा कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर है। सभी लोगों को सिनेमाघरों में फिल्म को देखना चाहिए।
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं। ऐसे में वह सिनेमाघरों में मार्निंग शो के लिए ही पहुंच गए थे। सुबह के शोज को करीब 66 प्रतिशत रिस्पॉन्स दर्शकों का मिला है। माना जा रहा है कि दोपहर और शाम के शोज और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी लिखते हैं- ऑल द बेस्ट अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी और तापसी, बलकी और जगत शक्ति तुम लोग बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दो।
वरूण जावेरी लिखते हैं- "#MissionMangal, धमाकेदार फिल्म, जरूर देखनी चाहिए। फिल्म की एक्टिंग ने सभी इसरो सुपरहीरोज के साथ न्याय किया है। आखिरी के 25 मिनट फिल्म रोंगटे खड़े करती है।
सोशल मीडिया यूजर्स भी मिशन मंगल को लेकर अपना रिव्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मिशन मंगल पूरी तरह से एंटरटेनर है। फिल्म आपको पढ़ाती है, हंसाती है और गर्व महसूस कराती है। फिल्म हर पहलुओं में विनर है। फिल्म को पांच में से 4 स्टार्स यूजर ने दिए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस.कॉम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर मिशन मंगल की खूबियों के बारे में बताया है। वीडियो में क्रिटिक ने कहती हैं, मिशन मंगल में दिखाया गया है कि किस तरह से भारतीय जुगाड़ करते हैं। फिल्म जितनी अक्षय कुमार से जुड़ी हुई है उतनी ही विद्या बालन से भी। कई बार फिल्म आपके रोंगटे खड़े करती है तो कई बार देशभक्ति का जोश जगाती है।
भावना सौम्या लिखती हैं- शानदार फिल्म बनाने के लिए मिशन मंगल टीम को शाबाशियां। आपने 15 अगस्त 2019 को और स्पेशल बना दिया। हर भारतीय को फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के मार्निंग शोज हाउसफुल जा रहे हैं। दर्शकों के बीच इसरो के वैज्ञानिकों के मंगलयान मिशन को जानने का उत्साह है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मिशन मंगल को विनर बताया है। तरण ने लिखा- मिशन मंगल में इसरो के प्रयासों को दिखाया गया है, जिसके बारे में भारतीय ज्यादा जागरूक नहीं हैं। फिल्म का दिल अक्षय कुमार हैं। विद्या और अन्य स्टार्स ने भी अच्छा किया है। फिल्म देखने लायक है। तरण ने फिल्म को पांच में से पांच स्टार्स दिए हैं।
फिल्म क्रिटिक जोगिंदर तुनेजा ने अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को लेकर लिखा- मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी और फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है।