Mission Mangal Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ अपने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई करने के मिशन में सफल हो चुकी है। ऐसे में चौथे दिन में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है। जी हां, मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल गुरुवार 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। इसी के साथ फिल्म ने अब तक टोटल 97.56 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। बता दें, गुरुवार को यानी ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाए थे- 29.16 करोड़ रुपए। शुक्रवार को मिशन मंगल ने कमाए 17.28 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने 23.58 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। तो वहीं रविवार को फिल्म ने कमाए- 27.54 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म ने टोटल 97.56 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

अब सोमवार को फिल्म ने कितनी कमाई की इस बारे में जानने के लिए एक्साइट्मेंट बरकरार है। माना जा रहा है कि पांचवे दिन में फिल्म मिशन मंगल 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी कर कहा- ‘मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने के लिए तैयार है। बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। वीक लंबा हुआ और कमाई का दायरा भी बढ़ा। फिल्म ने 97.56 करोड़ कमाए।’

बताते चलें, मिशन मंगल अक्षय कुमार की बेस्ट और बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। मिशन मंगल ने टोटल 97 करोड़ 56 लाख रुपए की कमाई की थी। तो दूसरे नंबर पर अक्षय और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने गुरुवार से रविवार तक 95 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके अलावा तीसरी फिल्म केसरी ने गुरवार से रविवार तक 78.07 करोड़ रुपए कमाए थे।

बता दें, अक्षय कुमार की एक के बाद एक हिट फिल्मों के बाद अब अक्षय अपने फैंस के लिए ला रहे हैं ‘सूर्यवंशी।’ अक्षय की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रोहित शेट्टी। फिल्म की अनाउंस्मेंट रोहित ने फिल्म सिंबा की रनिंग स्क्रीन पर ही कर डाली थी। इसमें सिंबा के अंत में अक्षय कुमार को लेकर सूचना दी गई थी कि अब अगले भाग में अक्षय कुमार ‘सूर्यवंशी’ बन कर दर्शकों के सामने हाजिर होंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)