Mission Mangal Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इसी के साथ ही फिल्म ने 5 दिन के भीतर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ओपनिंग डे पर ही अक्षय की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। फिल्म गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर रिलीज की गई थी। ऐसे में फिल्म को लंबे वीकेंड का लाभ भी मिला।

15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन में पूरे 29 करोड़ 16 लाख रुपए कमा डाले थे। शुक्रवार को फिल्म ने 17 करोड़ 28 लाख रुपए की कमाई की थी। शनिवार को फिल्म की कमाई हुई 23 करोड़ 58 लाख रुपए। तो वहीं अक्षय की इस फिल्म ने रविवार को कमाए थे 27 करोड़ 54 लाख रुपए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने 8.91 करोड़ कमाए हैं। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है- 106.47 करोड़ रुपए।

बता दें,ये फिल्म अक्षय के करियर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। रिलीज से पांचवे दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारने वाली इस फिल्म ने दर्शकों के बीच अपनी खास छाप छोड़ी है।

अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने भी पांच दिनों के भीतर 100 करोड़ कमाए थे। तो वहीं 2019 में आई केसरी ने भी सात दिनों के अंदर 100 करोड़ कमा डाले थे। ऐसे में मिशन मंगल भी सिनेमाघरों में अच्छा खासा बिजनेस कर रही है। लोग इस फिल्म को देखने के लिए परिवार सहित सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)