Mission Mangal: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म #मिशनमंगल इस वक्त ट्रेंड में चल रही है। सोशल मीडिया पर हर कोई इस मल्टीस्टारर फिल्म के बारे में ही बात कर रहा है। फिल्म के प्रोमोज और टीजर की सफलता के बाद मिशन मंगल के ट्रेलर भी जारी किए गए। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म Mission Mangal का नाम पहले कुछ और रखा गया था।
जी हां, इस फिल्म के नाम को लेकर अक्षय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि पहले फिल्म का नाम मिशन मंगल नहीं था। टाइटल पहले सलेक्ट किया गया था- ‘मंगल महिला मंडल’। लेकिन बाद में इसे बदल कर ‘मिशन मंगल’ कर दिया गया।
इसके पीछे की वजह थी कि फिल्म के अंदर पॉपुलर एक्ट्रेसेस के अलावा एक्टर्स जैसे शरमन जोशी और संजय कपूर भी हैं। इस फिल्म में ये सभी एक्टर्स बहुत ही अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में सिर्फ महिलाओं के नाम पर टाइटल देना टीम के मेंबर्स को कुछ ठीक नहीं लगा।
अक्षय ने इस बारे में एक इवेंट के दौरान इस बात का खुलासा किया। अक्षय ने बताया कि ‘मिशन मंगल को पहले मंगल महिला मंडल नाम दिया गया था। लेकिन इस फिल्म में शरमन जोशी सहित और भी मेल एक्टर्स हैं जिन्होंने फिल्म में कमाल का काम किया है साथ ही वह फिल्म में बेहद अहम रोल में हैं। ऐसे में इस टाइटल को बदल दिया गया।’
बता दें, हाल ही में अक्षय की फिल्म मिशन मंगल का दूसरा ट्रेलर भी लॉन्च किया गया। इस ट्रेलर को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ट्रेलर को अब तक 7,321,144 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस ट्रेलर को देख कर फैंस अक्षय कुमार के डायलॉग्स को बहुत पसंद कर रहे हैं।