‘मिर्जापुर’ के तीन सीजन आ चुके हैं और इस पर फिल्म बनने जा रही है। पहले सीजन में स्वीटी गुप्ता और बब्लू भैया की मौत हो जाती है। दूसरे सीजन में मुन्ना भैया की मौत दिखाई गई और इसके बाद तीसरे सीजन में दर्शकों को उन्हें बहुत मिस किया। अब श्वेता त्रिपाठी ने ‘मिर्जापुर’ फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि इसमें दर्शकों को वो सब लोग देखने को मिलने वाले हैं, जिन्हें उन्हें वेब सीरीज के अलग-अलग सीजन में मिस किया।

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि Mirzapur: The Film KE का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसमें दर्शकों को पसंदीदा किरदार जैसे मुन्ना भैया, जिनका किरदार दिव्येंदु शर्मा ने निभाया था और स्वीटी गुप्ता जिसका किरदार श्रिया पिलगांवकर ने निभाया था वो नजर आने वाले हैं।

श्वेता ने कहा, “जितना मुझे पता है मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) इसका हिस्सा है। पहले सीजन के साथ इसका कनेक्शन है। पिछले सीजन (सीजन 2) में किसी किरदार की मौत के बाद हम उसे वापस जिंदा नहीं कर सकते। यह ऐसे समय पर आधारित है जब मुन्ना अभी भी जिंदा है और मुझे लगता है कि स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) भी अभी भी जिंदा है। लेकिन हमें अभी तक एक्सेल (मिर्जापुर के निर्माताओं) की तरफ से डेट्स को फिक्स करने के लिए कोई कॉल नहीं आया है तो हम इसके लिए इंतजार कर रहे हैं।”

श्वेता ने आगे कहा, “लेकिन मुझे एक बात पता है कि ये पावर पैक होने वाला है और इसमें ढेर सारा स्वैग होगा।” एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि इसे पुनीत कृष्णा लिख रहे हैं और वो उनके फेवरेट राइटर्स में से एक हैं।

बता दें कि जब से श्वेता त्रिपाठी ने ये कहा है कि इस फिल्म में मुन्ना भैया की वापसी होने वाली हैं उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। क्योंकि पिछले सीजन में मुन्ना भैया का न होना फैंस को पसंद नहीं आया। उन्हें मुन्ना के बिना ये सीरीज अधूरी लगी।