Mirzapur: The Film Adaptation for 2026: अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ओटीटी पर हिट रही। इसकी तीन सीजन आ चुके हैं और सभी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा जैसे स्टार्स से सजी ये सीरीज दर्शकों की पसंदीदा सीरीज है। ऐसे में पिछले काफी समय से चर्चा रही है कि मेकर्स इस सीरीज को फिल्म की शक्ल दे सकते हैं, जो कि अब साफ हो गया है। ये बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में दस्तक देने वाली है, जिसमें एक बार फिर से कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित का भौकाल पड़े पर्दे पर देखने के लिए मिलने वाला है। इस फिल्म का टाइटल ‘मिर्जापुर द फिल्म’ रखा गया है।

दरअसल, ‘मिर्जापुर द फिल्म’ को लेकर ऑफिशियल ऐलान किया गया है और इसकी पहली झलक भी दिखाई गई है। एक्सल मूवीज की ओर से फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया का जबरदस्त भौकाल देखने के लिए मिल रहा है। इसमें सबसे पहले पंकज त्रिपाठी कालीन भैया के रोल में दिख रहे हैं, जो गद्दी के महत्व, सम्मान और पावर की बात करते हैं। फिर अली फजल गुड्डू पंडित के रोल में आते हैं और कहते हैं, ‘रिस्क लेना हमारी यूएसपी है।’ वो खेल बदलने की बात भी कहते हैं कि अब मिर्जापुर किसी के पास नहीं आएगा बल्कि सबको मिर्जापुर के पास जाना होगा।

मुन्ना भैया और कंपाउंडर ने भी मारी एंट्री

इसके बाद मुन्ना भैया यानी कि दिव्येंदु शर्मा की एंट्री होती है और वो कहते हैं, ‘हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे। बोले थे ना हम अमर हैं।’ फिर अंत में अभिषेक बनर्जी यानी कि ‘मिर्जापुर’ के कंपाउंडर की एंट्री होती है। ये सभी अपने-अपने किरदार में कमाल के लग रहे हैं। ऐसे में वेब सीरीज के बाद फिल्म में एक बार फिर से इन सभी किरदारों को देखना दिलचस्प होने वाला है।

screen
screen

कब रिलीज होगी ‘मिर्जापुर द फिल्म’?

फिल्म ‘मिर्जापुर द फिल्म’ का टीजर शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा गया है, ‘अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी। मिर्जापुर द फिल्म जल्द आ रही है।’ फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वो इसकी रिलीज और ट्रेलर का इंतजार करने लगे हैं। फिल्म की रिलीज का बात की जाए तो टीजर में जानकारी शेयर की गई है कि इसे 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।