साल 2018 में वेब सीरीज मिर्जापुर का पहला सीजन आया था, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया और उसके बाद 2020 में दूसरा सीजन, 2024 में तीसरा सीजन रिलीज किया गया। तीनों ही सीजन को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ये ओटीटी की सबसे सफल सीरीज में से एक बन गई।

अब ‘मिर्जापुर’ के फैंस इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस सीरीज की कहानी ही नहीं, बल्कि इसमें नजर आए किरदार ने भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। फिर चाहें वो दिव्येन्दु शर्मा का निभाया हुआ ‘मुन्ना भैया’ का किरदार हो या पंकज त्रिपाठी का ‘कालीन भैया’।

हर किरदार ने इस सीरीज में जान फूंक दी। अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विरल भयानी की पोस्ट के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही पंकज त्रिपाठी से कालीन भैया का रोल छिन सकता है। हालांकि, ये मिर्जापुर वेब सीरीज में नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर होने वाला है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है।

मिर्जापुर पर बनेगी फिल्म?

पिछले काफी समय से ये खबरें आ रही हैं कि मिर्जापुर वेब सीरीज के हिट होने के बाद मेकर्स अब इस पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सिलसिले में उनकी एक्सल एंटरटेनमेंट से बातचीत भी चल रही है और इस मूवी में कालीन भैया का किरदार अभिनेता ऋतिक रोशन निभाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक, मिर्जापुर के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने वेब सीरीज के फिल्म एडॉप्शन को लेकर न तो हां कहा और न ही इन दावों को गलत बताया है।

यूजर को पसंद नहीं आया आईडिया

मिर्जापुर फिल्म में कालीन भैया का किरदार पंकज त्रिपाठी के बजाय ऋतिक रोशन निभाने वाले हैं ये बात लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई है। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने विरल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि पंकज त्रिपाठी ‘कालीन भैया’ के रोल में बेहतरीन हैं। दूसरे ने लिखा कि ऐसा नहीं हो सकता, पंकज त्रिपाठी को रिप्लेस नहीं किया जा सकता।

कालीन भैया बनकर मिली एक्टर को पहचान

बता दें कि मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभाने के बाद एक्टर पंकज त्रिपाठी को लोगों से खूब प्यार मिला है। हालांकि, तीसरे सीजन में उनका रोल बहुत ज्यादा नहीं था और इसे लेकर भी लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।