टेलीविजन और फिल्म एक्टर शहनवाज प्रधान का 17 फरवरी को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक वह मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया,जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शहनवाज के निधन से टीवी और सिनेमा जगत के लोग गहरे सदमे में हैं।

बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी भी उस वक्त अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल में मौजूद थीं। जब उन्होंने शाहनवाज को स्ट्रेचर पर लाते हुए देखा। उनकी मानें तो उन्होंने डॉक्टर को य कहते सुना कि शाहनवाज की नब्ज नहीं ढूंढ पा रहे हैं और उनका दिल बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है। उन्हें अस्पताल लाने वाले लोगों ने डॉक्टरों को बताया कि वे एक समारोह में थे जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश हो गए।

तमाम एक्टर्स सोशल मीडिया पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मिर्जापुर में उनके को-एक्टर राजेश तैलंग ने ट्विटर पर दिग्गज एक्टर के गुजर जाने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,”शहनवाज भाई आखिरी सलाम! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजारा आपके साथ। यकीन नहीं हो रहा है।

एक्टर यशपाल शर्मा ने भी शहनवाज की तस्वीर शेयर करते हुए शोक व्यक्त किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा,” आज मुंबई में ये प्रोग्राम अटेंड किया, बड़ा अच्छा चल रहा था सब, Ridz Dime Darrell जी का और सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज़ को कुछ अटैक आया। सारा प्रोग्राम रुक गया सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर कोकिला बेन हॉस्पिटल जो सबसे नजदीक था ले जाया गया लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका वो चले गए। ये है हमारी ज़िंदगी का कड़वा सत्य …. इंसान किन घमंडों में जीता है और जीवन क्या है। ख़ैर प्रोग्राम ठीक से खत्म हुआ पर एक जीवन चला गया। इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आंखों के सामने एक जीवन ख़त्म हो गया। कुछ ख़ाली-ख़ाली सा लग रहा है। सलाम इतने लोग एक जगह मिले पर एक इंसान चला गया ये दुःख ज़िंदगी भर सालता रहेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत दे।”