मिर्जापुर 2 के हर एक किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी खास छाप छोड़ी है। इन किरदारों में से एक हैं ‘शरद शुक्ला’। शरद शुक्ला का किरदार निभाने वाले एक्टर अंजुम शर्मा (Anjum Sharma) अमेजॉन वेब सीरीज (Amazon Web Series) मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2) से काफी पॉपुलर हो गए हैं। रातों रात सक्सेस की सीढ़ी चढ़ने वाले अंजुम शर्मा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी पापड़ बेले हैं और खूब मेहनत की है।
अंजुम को एक झटके में मिली इस सक्सेस को पाने के लिए वह 12 साल से संघर्ष कर रहे हैं। कई नामी डायरेक्टर्स के साथ बतौर असिस्टेंट काम कर चुके अंजुम शर्मा ने तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में भी ऑफ कैमरा काम किया है। फिल्मी दुनिया में काम ढूंढने के चलते कई बार ऐसा भी हुआ है उनके साथ, जब वह अखबार बिछा कर स्टूडियो के बाहर जमीन पर ही सो गए हों।
बता दें, अंजुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से साल 2009 में की थी। इस फिल्म को जब ऑस्कर अव़ॉर्ड मिला था, तब भी एक्टर अंजुम को यह सोचकर काफी सुकून मिला था कि उनके करिअर की शुरुआत एक बेहतरीन फिल्म से हुई है। लेकिन खास बात ये है कि जब अंजुम को फिल्म में उनका रोल दिया गया था तब वह रोल उन्हें पसंद नहीं आया था। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अंजुम ने बताया कि – ‘उस वक्त मैं थिएटर में काम कर रहा था तब एक फोन आया था जिसमें फॉरन फिल्म के ऑडिशन का जिक्र किया गया था।’
उन्होंने बताया कि उन्होंने जिस रोल के लिए ऑडिशन दिया था वह तो उन्हें नहीं मिला लेकिन बाद में उन्हें फोन कर कहा गया कि उन्हें दूसरा रोल दिया जा रहा है और वो अंजुम को इस फिल्म में काम करते देखना चाहते हैं।