Mirai Box Office Collection Day 3: साउथ सिनेमा के राइजिंग स्टार तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म ने अपनी कहानी के जरिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है। इस सुपरनैचुरल फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी समेत कई भाषा में रिलीज किया गया है। 12 सितंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर लिया है। अब इसके रविवार का बिजनेस भी सामने आ गया है, चलिए जानते हैं कि मूवी ने अभी तक कुल कितनी कमाई कर ली है।
रविवार को फिल्म ने की बंपर कमाई
अनिल आनंद और कार्तिक गट्टामेनी के निर्देशन में बनी मूवी ‘मिराई’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ‘हनु-मान’ के बाद एक बार फिर इस फिल्म में लोगों को तेजा सज्जा का दमदार अभिनय देखने को मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 15 करोड़ कमाए और अब तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने पहले दो दिन की कमाई को पछाड़ते हुए बंपर बिजनेस किया।
यह भी पढ़ें: कौन है जोनस कोनर? 15 साल के बच्चे की तस्वीर शेयर कर सलमान खान ने की तारीफ
इसी रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन ‘मिराई’ ने लगभग 16.50 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ इसका कुल बिजनेस अभी तक 44.50 करोड़ हो चुका है। ‘मिराई’ सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड अभी तक 48 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
नॉन वीकेंड पर क्या होगा हाल?
बता दें कि तेजा सज्जा की यह फिल्म अपने VFX, विजुअल ट्रीटमेंट और अनोखी कहानी की वजह से काफी चर्चा बटोर रही है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। इसे बच्चों से लेकर फैमिली ऑडियंस तक हर वर्ग का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। वीकेंड पर मूवी ने अच्छा खासा बिजनेस किया है, लेकिन अब सवाल आता है कि क्या नॉन वीकेंड पर भी यह फिल्म इसी तरह बिजनेस कर पाएगी। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि पहले हफ्ते यह मूवी 70-75 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है।
यह भी पढ़ें: अमाल मलिक ने अनु मलिक पर लगे ‘मी टू’ के आरोपों पर की बात, नेहल चुडासमा को दिया उदाहरण