Mirai Box Office Collection Day 1: तेजा सज्जा साउथ के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। ‘हनु-मान’ जैसी धमाकेदार हिट फिल्म देने के बाद अब उनकी नई मूवी ‘मिराई’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी ने किया है और यह एक फैंटेसी एडवेंचर मूवी है। तेलुगु में बनी इस फिल्म के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन की कमान करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने संभाली। अब इसके ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसमें ‘मिराई’ ने ‘बागी 4’ समेत कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसमें तेजा सज्जा की ‘हनु-मान’ भी शामिल है।
‘मिराई’ में तेजा सज्जा के अलावा मनचू मनोज और रितिका नायक भी अहम रोल में नजर आए। जब से दर्शकों ने फिल्म का ट्रेलर देखा था, तभी से वह इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। पहले दिन इस मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिला। चलिए जानते हैं कि अब इस फिल्म ने कलेक्शन कितना किया है।
यह भी पढ़ें: ‘अक्षरा आपसे प्यार करती है’, पवन सिंह की शादी के दौरान आम्रपाली दुबे ने किया था भोजपुरी स्टार को फोन, पूछा था ये सवाल
‘मिराई’ ने ओपनिंग डे पर मचाई धूम
‘मिराई’ ने ‘हनु-मान’ के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए शानदार शुरुआत की है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, तेजा सज्जा की फिल्म पूरे भारत में (सभी भाषाओं को मिलाकर) लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, पिछले साल रिलीज हुई ‘हनु-मान’ ने अपने पहले दिन लगभग 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
साउथ की इन फिल्मों को नहीं दे पाई टक्कर
‘मिराई’ ने न सिर्फ ‘हनु-मान’ को टक्कर दी, बल्कि यह ‘बागी 4’ से भी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही, लेकिन यह कुछ साउथ मूवीज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’, जिसने 18 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की।
धनुष की ‘कुबेर’, जिसने 14.75 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की और नंदमुरी बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’, जिसने 25.35 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड पर कैसा कलेक्शन करती है। क्या शनिवार और रविवार को यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं।