एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। यह फिल्म इस साल 14 जून को रिलीज हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया गया।
अपनी फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हुई नजर आती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंची थीं, जहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियो शेयर किए थे।
जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने दावा किया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद वह अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रही हैं। इस बात का जिक्र एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए किया है।
कंगना रनौत के साथ हुआ चमत्कार
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रामलला की मूवी बनाने वो मूर्तिकार अरुण योगीराज की घटना को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक अचंभित करने वाली घटना मेरे साथ भी हुई, जैसे ही राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, आर्मी के हेलीकॉप्टर फूल बरसाने लगे, मैंने ऊपर देखा तो दे विशालकाय पक्षी (गरुड़) आर्मी हेलीकॉप्टर के बीच उड़ रहे हैं। मनों वो भी फूल बरसा रहे हो, मेरी बहन ने कहा वो जटायु और संपाती हैं, फिर ऊपर देखा तो वो नहीं दिखे। किसी-किस ने उन दो दिव्य पक्षियों को देखा?’
मंदिर में आए थे हनुमान जी
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में एक अजीब घटना घटी थी, जिसे देखकर वहां तैनात सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद तमाम लोग हैरान रह गए थे। मंगलवार शाम को एक वानर रामलला के दर्शन को पहुंचा था। गर्भगृह में वानर देख सुरक्षा कर्मी इस सोच के साथ उसकी ओर दौड़े कि वो कहीं उत्सव प्रतिमा को भूमि पर न गिरा दे, लेकिन बंदर ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और शांति से बाहर चला गया। सुरक्षाकर्मी का कहना था कि ‘ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों।’