अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत हाल ही में एक एड में नज़र आई थीं। फेयरनेस क्रीम के एड में आने के बाद मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थीं। अब ट्रोलर्स को मीरा राजपूत के देवर और अभिनेता ईशान खट्टर ने जवाब दिया है। ऑनलाइन ट्रोल्स पर ईशान खट्टर ने कहा है कि ‘वहां काफी निराशा है। इंटरनेट पर ऐसे कई सारे लोग हैं जो खुल्लमखुल्ला जजमेंट करने लगते हैं लेकिन सभी को अपना मत रखने का अधिकार है। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं एक अभिनेता और इंसान के तौर पर खुद को निखारता रहूं। मुझे नहीं लगता कि नकारात्मकता इसमें मददगार साबित होगी। इसलिए मैं खुद को इससे दूर रखता हूं।’
आपको बता दें कि ईशान की भाभी यानी अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपना पहला एड शूट हाल ही में किया है। इस एड शूट को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘मैंने #Olay#SkinTransformation चैलेंज लिया और 28 दिनों में उसके परिणाम सामने हैं। यह मेरी पुनर्जन्म की कहानी है….आपकी कहानी क्या है? इस एड में मीरा यह बताती हुई नजर आई थीं कि कैसे मां बनने के बाद तनाव और दूसरी समस्याओं की वजह से उनके चेहरे की चमक खोने लगी थी और इस क्रीम ने उनकी खूबसूरती वापस लौटाने में काफी मदद की।
इस एड पर कई लोगों ने मीरा राजपूत को ट्रोल करते हुए कहा था कि उन्हें करीना कपूर की नकल करने की जरूरत नहीं है। एक यूजर ने तो मीरा राजपूत को बिना मेकअप के अपना चेहरा दिखाने के लिए भी कह दिया था।
बहरहाल तमाम ट्रोलर्स को अब उनके देवर ने जवाब दे दिया है। आपको बता दें कि ईशान खट्टर की पहली फिल्म ‘धड़क’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में ईशान और जाह्नवी कपूर की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म के गानों की भी प्रशंसा की जा रही है। यह जाह्रवी कपूर की भी पहली फिल्म है।
https://instagram.com/p/BmJgg1_no9W/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control