आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए जल्द एक महीना पूरा होने वाला है और इस एक महीने के अंदर ही फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है। यह मूवी 2025 में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है और इसने शाहरुख-सलमान समेत कई स्टार्स की फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब इस मूवी के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 27 दिन बाद इसके मेकर्स को कुछ बदलाव करने के लिए कहा है। आईबी मंत्रालय ने 1 जनवरी से मौजूदा प्रिंट को अपडेटड प्रिंट से बदलने को कहा है। इसके अलावा ‘धुरंधर’ की 50 प्रतिशत स्क्रीन अब अगस्त्य नंदा की मूवी ‘इक्कीस’ को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: Spirit First Look: शरीर पर जख्म, मुंह में सिगरेट- ‘स्पिरिट’ से सामने आया प्रभास का फर्स्ट लुक, इस अंदाज में दिखी तृप्ति

क्या है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आदेश?

एक ट्रेड सोर्स ने हमारे सहयोगी स्क्रीन को बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म निर्माताओं से फिल्म से ‘बलूच’ शब्द हटाने को कहा है। चूंकि यह शब्द फिल्म में बार-बार आता है, इसलिए यह साफ नहीं है कि फिल्म से बलूच से संबंधित सभी संदर्भ हटा दिए गए हैं या सिर्फ कुछ विवादास्पद संदर्भ ही हटाए गए हैं।

उदाहरण के लिए अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत को फिल्म में बलूच समुदाय का मसीहा बताया गया है और उन्हें रहमान बलूच कहा गया है। फिर रणवीर सिंह का किरदार हमजा भी कहता है कि वह इसी समुदाय से है। फिल्म में बलूचों को उसे हथियार मुहैया कराते हुए दिखाया गया है, जिन्हें वह भारत पर आतंकी हमलों के लिए आईएसआई को बेच देता है।

सूत्रों के अनुसार, उस शब्द को हटाने के साथ-साथ कुछ और संबंधित बदलाव भी किए गए हैं, लेकिन उन्होंने उन बदलावों का सटीक विवरण नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने पुष्टि की कि भारत भर के सिनेमाघरों को वितरक की तरफ से एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें उनसे गुरुवार से अपने पुराने डीसीपी (डिजिटल सिनेमा पैकेज) को बदलने और सिर्फ अपडेटड पैकेज चलाने के लिए कहा गया है।

वर्ल्डवाइड कमाए 1000 करोड़ से ज्यादा

‘धुरंधर’ की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1113.3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी 722.75 करोड़ कमा चुकी है।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: साल के आखिरी दिन ‘धुरंधर’ ने दिखाया फिर दम, कार्तिक की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ का हुआ बुरा हाल