गोविंदा ने अपने समय में बी टाउन पर राज किया है। लोग उनकी फिल्मों के दीवाने थे, यहां तक की कई फीमेल फैंस उन्हें देख कर बेहोश तक हो जाती थीं। अब एक्टर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से उनकी वाइफ सुनीता ने शेयर किए हैं।
90 के दशक में गोविंदा ने कई फिल्मों में काम किया है। ये वो समय था जब बॉलीवुड में उनके नाम का सिक्का चलता था, वो जिस भी फिल्म में काम करते वह सुपरहिट हो जाती। अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से एक्टर ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। ‘हीरो नंबर 1’ के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए तरस जाते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर की फीमेल फैंस तो उन्हें देख कर बेहोश तक हो जाती थीं।
ये हम नहीं कह रहे, बल्कि ये किस्सा खुद उनकी वाइफ सुनीता ने शेयर किया है। यहां तक कि एक फैन ने तो नौकरानी बनकर उनके घर पर 20 दिनों तक काम भी किया था और जब उसकी सच्चाई सभी के सामने आई तो हर कोई चौंक गया। चलिए जानते हैं आखिर ये किस्सा क्या था।
मंत्री की बेटी बन गई नौकरानी
हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा ने टाइमआउट विद अंकित के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर से जुड़े भी कई किस्से शेयर किए। लड़कियों की फैन फॉलोइंग पर बात करते हुए एक्टर की पत्नी ने बताया था कि एक लड़की तो घर पर बाई बनकर तक आ गई थी।
इसके बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने शेयर किया कि उसको देखने के बाद मैंने बोला कि ये तो अच्छे घर की लड़की है। इसको बर्तन तक धोने नहीं आते हैं और ये बात उन्होंने अपनी सास को भी बताई थी। उसको झाड़ू-पोछा करना भी नहीं आता था, वो किसी मिनिस्टर की बेटी थी और गोविंदा की फैन की थी।
देर रात तक जागकर करती थी गोविंदा का इंतजार
इसके आगे सुनीता ने कहा कि मैं उस समय उतनी मैच्योर नहीं थी, लेकिन मुझे शक उस पर हुआ। वो देर रात तक जागकर गोविंदा का इंतजार करती थी। फिर मैंने उसके बारे में पता करवाया कि ये लड़की है कौन। फिर उस नौकरानी ने रो-रोकर बताया कि मैं इनकी फैन हूं।
इसके बाद उसके पिता आए उनके साथ चार-पांच गाड़ियां भी आईं और उन्होंने बताया कि ये गोविंदा की फैन है, इसलिए यहां आ गई। उसने हमारे यहां लगभग 20 दिन तक काम किया। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि जब गोविंदा का अमेरिका में शो था, उस समय लड़कियां एक्टर को देखकर बेहोश तक हो गई थीं। यह सब देखकर सुनीता हैरान रह गई थीं।