मशहूर रैपर निक्की मिनाज और हिप-हॉप कलाकार मीक मिल फिर से साथ रहने लगे हैं, जिससे इनके अलगाव की अफवाहों पर विराम लग गया है।

वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, मीनाज ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को साझा किया है जिसमे यह जोड़ा बेवरली हिल्स स्थित अपने नए घर के सामने मौजूद है।

सूत्रों के अनुसार, मिनाज और मिल ने बेवरली हिल्स में 11,500 वर्गफीट बड़ा घर किरार पर लिया है। इसका किराया 30,000 डॉलर प्रति महीना है।

इस संपति में चार शयन कक्ष, आठ स्नानघर और चार कार गैराज शामिल हैं।

इस जोड़े की लॉस एंजेलिस में घर खरीदने की योजना तब अधर में लटक गई थी, जब पैरोल के नियम का उल्लंघन करने के कारण फरवरी में मिल को घर में नजरबंद रहना पड़ा था। किराए के मकान के अनुबंध पर सिर्फ मिनाज का नाम दर्ज है।