मिलिंद सोमन आज फिटनेस, मैराथन और वर्कआउट के लिए जाने जाते है लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सुपर मॉडल की थी। मिलिंद ने साल 1995 के म्यूजिक वीडियो ‘मेड इन इंडिया’ से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापन किए। उनमें से कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल भी थे। बेस्ट लुक्स और अच्छी एक्टिंग स्किल्स के बावजूद उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी नहीं रही, शायद यही कारण है कि उन्होंने मंसूर खान की फिल्म ‘जो जीता वोही सिकंदर’ की शूटिंग बीच में छोड़ दी थी।
समय पर नहीं मिला नाश्ता तो छोड़ी फिल्म
मिलिंद को इस फिल्म में शेखर मल्होत्रा के रोल के लिए कास्ट किया गया था। जिसे बाद में दीपक तिजोरी ने निभाया। लेकिन शूट के दौरान मिलिंद समय पर खाना न मिलने पर गुस्से में सेट को छोड़ कर चले गए। इस बात का खुलासा खुद मिलिंद ने किया था।
बर्खा दत्त के साथ इंटरव्यू में मिलिंद ने इस बारे में बात की। मिलिंद ने बताया था कि कैसे वो शूट के बीच में ही साइकिल फेंक कर सेट से हमेशा के लिए चले गए थे। मिलिंद ने बताया,”मैं साइकिल फेंकी और कहा मेरा नाश्ता कहा है। उन्होंने मुझे कुछ नहीं दिया था। मैं घर पर नहीं था, मुझे प्रोडक्शन के खाने के ही भरोसे रहना था।” मिलिंद ने कहा कि वहां का हिसाब ऐसा था कि बाद में खाएंगे सब।
मिलिंद ने कहा कि उनके लिए एक बड़ी फिल्म में अभिनय करने से ज्यादा महत्वपूर्ण था कि वो जो कर रहे हैं उसमें खुश रहें। उन्होंने कहा,”उस वक्त जो मेरे लिए जरूरी था वो था जो मैं जो कर रहा था उससे खुश होना और अगर मैं नहीं हूं तो मेरे से नहीं हो पाता।” हालांकि ‘जो जीता वो ही सिकंदर’ बड़ी हिट रही, लेकिन मिलिंद को फिल्म छोड़ने पर कोई दुख नहीं हुआ।
बता दें कि मिलिंद सोमन की जगह फिल्म में शेखर का किरदार करने वाले दीपक तिजोरी ने भी अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि मिलिंद फिल्म का 75% शूट पूरा कर चुके थे। तिजोरी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले उन्हें ऑडिशन में रिजेक्ट किया गया था और फिर मिलिंद को इस रोल के लिए चुना गया था। लेकिन मिलिंद के फिल्म छोड़ने के बाद वो रोल तिजोरी को ही मिला था।