शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले दीपिका पादुकोण ने हिमेश रेशमिया के “नाम है तेरा” म्यूजिक वीडियो में काम किया था। सिंगर मीका सिंह ने कहा कि दीपिका को हिमेश को क्रेडिट देना चाहिए कि उन्होंने उन्हें ब्रेक दिया, और वो इस बारे में उतना बात नहीं करतीं जितना करना चाहिए। उन्होंने ये भी माना कि बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर्स हिमेश की शुरुआत में मिली सक्सेस से बहुत जलते थे, क्योंकि एक समय पर हिमेश ही सारे बड़े गाने गा रहे थे। मीका खुद भी हैरान थे क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी आवाज हिमेश से मिलती है।

शुभंकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में मीका ने कहा, “दीपिका इस बात को मानना पसंद नहीं करतीं, लेकिन उन्हें मानना चाहिए। नए लोग उनसे सीख सकते हैं कि इंडस्ट्री में कैसे आगे बढ़ा जाए।”

एक पुराने इंटरव्यू में पिंकविला से बात करते हुए हिमेश से दीपिका को लॉन्च करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हमने और भी कई लड़कियों को लॉन्च किया, लेकिन वो दीपिका पादुकोण नहीं बन पाईं। तो पूरा क्रेडिट उसे ही जाता है। उसने ‘नाम है तेरा’ म्यूजिक वीडियो में काम किया, और वो पहले दिन से ही स्टार थी। वो शानदार थी। उसकी मेहनत, डेडिकेशन और स्क्रीन प्रेजेंस तब भी अच्छी थी।”

‘मैं हिंदू हूं…’ पहलगाम हमले के बाद विवियन डीसेना ने फिर किया रिएक्ट, बोले- मैं यहां रहने के लिए…

दीपिका ‘इंडियन आइडल 11’ में गेस्ट बनकर आई थीं, जब हिमेश जज के पैनल में थे। उन्होंने हिमेश को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “जब मैं म्यूजिक वीडियो के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी तब मुझे शूटिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था। मैंने कभी फिल्म सेट नहीं देखा था और न ही म्यूजिक वीडियो कैसे शूट होते हैं, पता था। जो भी मैं आज कर रही हूँ, वो सब मैंने उसी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान सीखा। धन्यवाद सर, मुझे मौका देने के लिए। जब किसी और को मुझ पर विश्वास नहीं था, तब आपको था।”

मीका ने बताया कि 2004 में जब वो हिमेश के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, तो उन्होंने सलाह दी थी कि हिमेश को गाना भी चाहिए। लेकिन ये सलाह उन पर ही उल्टी पड़ गई, क्योंकि जब हिमेश ने सिंगर के तौर पर डेब्यू किया, तो वो इंडस्ट्री में टॉप पर पहुँच गए। मिका ने कहा, “उन्होंने एक के बाद एक 40 हिट दिए, और मैं तब ही मुंबई आया था। सब खत्म हो गया। उनकी सफलता से सिर्फ सिंगर्स ही नहीं, कंपोजर्स भी प्रभावित हुए। सब सोच रहे थे कि ये तूफान कहाँ से आया। मैंने अपनी बॉलीवुड करियर को डिले कर दिया क्योंकि मैं चाहता था कि उनकी लहर पहले निकल जाए। अगर मैं भी उसी समय आता, तो लोग हमारी तुलना करते।”

तैमूर को ‘आदिपुरुष’ दिखाना सैफ अली खान को पड़ा भारी, बेटे का रिएक्शन देखकर मांगनी पड़ी थी माफी

उन्होंने आगे कहा, “सभी सिंगर्स एक जगह बैठकर ड्रिंक्स के साथ हिमेश को कोसते थे। लेकिन वो इतने टैलेंटेड हैं। वो एक जबरदस्त कंपोजर हैं।”