मशहूर सिंगर मीका सिंह अपने दमदार गानों के लिए जाने जाते हैं। सिंगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते साल यानी साल 2022 में सिंगर ने अपने स्वयंवर रियलिटी शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना था।

वैसे कुछ ही हफ्तों में इस कपल के अलग होने की अफवाहें फैल गईं थीं। आकांक्षा पुरी ने बिग बॉस में खुद को सिंगर बताया था। अब हाल ही में मीका सिंह ने पहली बार आकांक्षा पुरी के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।

मीका सिंह ने बताई आकांक्षा से शादी ना करने की वजह

दरअसल हाल ही में ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि “मैं ‘स्वयंवर मीका दी वोटी’ का हिस्सा बनने के लिए इसलिए राजी हो गया था। क्योंकि मैं सच में शादी करना चाहता था। मेरे सभी दोस्त भी मुझ पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे। मुझे स्वयंवर का विचार पसंद आया और इसलिए मैंने यह शो चुना था।”

मीका सिंह ने आगे आकांक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि “आकांक्षा को अपने साथी के रूप में चुनने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि हम दोनों एक-दूसरे के साथ रहने के लिए नहीं बने हैं। मैं एक सिंगर, संगीतकार हूं और वह एक एक्ट्रेस हैं। मैं अपने कार्यक्रमों के लिए दुनिया भर में जर्नी करता रहता हूं, जबकि वह अपने प्रोजेक्ट्स के कारण एक ही जगह रहती हैं। मुझे लगता है कि अगर वह एक सिंगर होतीं, तो हम साथ काम कर सकते थे और एक साथ जर्नी कर सकते थे, लेकिन चूंकि वह एक एक्ट्रेस हैं और उनका काम मेरे काम से अलग है, इसलिए हमने आपसी सहमति से दोस्त बनने का फैसला किया।”

आकांक्षा पुरी ने कही थी यह बात

वहीं आकांक्षा पुरी ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मैं और मीका सिंह हमेशा से अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमने कभी एक-दूसरे के साथ रोमांस नहीं किया। जब बात शादी की आती है तो बहुत सोच-विचार करना पड़ता है और वे लंबे समय से दोस्त हैं। बता दें कि स्वयंवर शो से पहले भी आकांक्षा का नाम मीका से जुड़ा था। हालांकि दोनों हमेशा से एक-दूसरे को अपना ‘अच्छा दोस्त’ ही बताते आए हैं।